लखनऊ : राजधानी में ठंड बढ़ने के साथ-साथ चोर भी तेजी से सक्रिय हो रहे हैं. चोरी की बढ़ती वारदातों ने पुलिस के गश्त की पोल खोलकर रख दी है. ताजा मामला मड़ियांव थाना क्षेत्र का है. यहां केशव नगर में प्लॉट नंबर 31 में घर बनाकर एसबीआई के पूर्व बैंक मैनेजर नंदकिशोर (65) परिवार सहित रहते हैं. जो 14 तारीख को अपने परिवार के साथ कानपुर गए हुए थे. मंगलवार को जब वापस लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था और अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था. इसको देख उन्होंने तत्काल पुलिस को इस घटना की जानकारी दी.
पूर्व बैंक मैनेजर के घर को चोरों ने बनाया निशाना - एसबीआई मैनेजर के घर मे चोरी
लखनऊ में एसबीआई बैंक से सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर के घर में चोरों ने धावा बोलकर लाखों के आभूषण और नकदी उड़ा ले गए. चोरी उस वक्त हुई जब परिवार दिवाली पर कानपुर गया हुआ था.
पीड़ित नंद किशोर ने पुलिस को तहरीर देते हुए घर में रखे आभूषण और 50 हजार की नकदी गायब होने की बात कही है. तहरीर मिलने पर मड़ियांव पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
सूत्रों की मानें तो सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर के घर का ताला टूटने की जानकारी पर कानपुर देहात एसपी के पीआरओ ने पुलिस को सूचना दिया था. इसमें उन्होंने केवल घर का ताला टूटने और सामान बिखरे होने की जानकारी देने के साथ किसी तरह की हुई चोरी से इनकार किया था. लेकिन समय बीतने के दौरान कहानी कुछ और ही देखने को मिल रही है. फिलहाल पुलिस पीड़ित की तहरीर पर जांच कर रही है.