उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: चोरों ने रेडीमेड कपड़े की दुकान से उड़ाए लाखों रुपये - लखनऊ पुलिस

यूपी के लखनऊ के मडियांव थाना क्षेत्र में स्थित महालक्ष्मी वस्त्रालय की दुकान में चोरों ने चोरी कर ली. चोर कपड़े की दुकान से लाखों रुपये उड़ाकर मौके से फरार हो गए. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

etv bharat
जानकारी देते पुलिस अधिकारी.

By

Published : Nov 26, 2019, 12:53 PM IST

लखनऊ:आए दिन राजधानी में चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. मडियांव थाना क्षेत्र में चोरों ने कपड़े की दुकान से लाखों रुपये की चोरी कर ली और मौके से फरार हो गए. पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी.


चोरों ने कपड़े की दुकान से लाखों रुपये उड़ाए

  • मामला मडियांव थाना क्षेत्र का है.
  • छठा मील इलाके में स्थित महालक्ष्मी वस्त्रालय की दुकान में चोरों ने चोरी कर ली.
  • घटना करीब 12 बजे के बाद की है.
  • दुकान से चोरों ने लाखों रुपये की चोरी कर ली और मौके से फरार हो गए.
  • चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.

इसे भी पढ़ें:- मथुरा: सीओ की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक, व्यापारियों की समस्याओं पर हुई चर्चा

राजधानी पुलिस एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में चोरी की घटनाएं रोकने के लिए तमाम प्रयास कर रही है. इसके लिए दिन-रात गश्त, 420 ऑपरेशन, मिडनाइट ऑपरेशन जैसे तमाम ठोस कदम उठाए जा रहे है.

पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. प्राप्त सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. चोरों की तलाश पुलिस जुटी हुई है.
-राजनीश्वर कुमार श्रीवास्तव, सीओ अलीगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details