लखनऊ: राजधानी में भले ही पुलिस ऑपरेशन ऑल आउट चलाकर अपराधियों पर अंकुश लगाने का दावा कर रही हो, लेकिन उसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही देखने को मिल रही है. लखनऊ में चोर आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला राजधानी के हसनगंज थाना क्षेत्र का है. जहां चोरों ने एक अधिवक्ता के घर से लाखों के माल पर हाथ साफ कर लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस मौके का मुआयना किया.
बता दें कि ठंड में बढ़ती चोरियों को लेकर पुलिस कमिश्नर ने सभी पुलिसकर्मियों की मीटिंग ली थी. जिसमें उन्होंने बढ़ते अपराध व चोरियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस को सड़कों पर मुस्तैद रहने के निर्देश दिए थे. उसके बावजूद भी हसनगंज में चोरों ने अधिवक्ता के मकान से गहने व नकदी बटोर कर फरार हो गए. मायानगर निवासी प्रेम शंकर पाण्डेय बुधवार को परिवार संग शहर से बाहर गए थे. वापस लौटने पर उन्हें मकान का ताला टूटा मिला. कमरे में सामान बिखरा था और अमलारी के ताले टूटे हुए थे. जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.