लखनऊ: राजधानी के पारा थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर घर में रखी नकदी और जेवरात चोरी कर लिए. पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पूरे मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.
चोरों ने घर को बनाया निशाना, लाखों किए पार - पारा थाना
राजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में बंद घर से चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया. पीड़ित अपनी मां से मिलने गया था. घर आया तो घर लुटा हुआ पाया.
मां के घर से लौटा तो घर लुटा हुआ पाया
मिली जानकारी के मुताबिक, मुकेश कुमार आवास विकास बीबी खेड़ा गांव में निवास करता है. गुरुवार की शाम को वह अपनी माता के घर गया हुआ था. सुबह जब घर वापस आया तो देखा घर का ताला टूटा हुआ था. घर में रखी नकदी और ज्वेलरी चोर चुरा ले गए. इस घटना की जानकारी पीड़ित ने डायल 112 पर दी. मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल का मुआयना कर जांच कर कार्रवाई करने की बात कहकर चलती बनी.
जेवरात और नकदी की चोरी
पुलिस ने बताया कि थाने पर मुकेश कुमार पुत्र स्वर्गीय जगदीश प्रसाद निवासी आवास विकास बीबी खेड़ा ने सूचना दी कि वह गुरुवार की शाम अपनी मां के घर गया हुआ था. शुक्रवार को सुबह अपने घर पर आया तो मकान का ताला टूटा हुआ था. कमरे के अंदर रखे जेवर और 10 हजार की नकदी अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिए थे. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन के बाद मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.