उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अधिकारी के आदेश पर दो दिन बाद जागी पुलिस, दर्ज किया चोरी का मुकदमा - लखनऊ खबर

लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर अथक प्रयास में है कि जनता की हर सुनवाई हर हाल में की जाए. लेकिन कुछ मातहत है जो महकमे की किरिकिरी कराने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. ताजा मामला थाना गोसाईगंज का है, जहां पुलिस पर फिर एक बार पीड़ित को टरकाने का आरोप लगा है. मगर जब यह बात सोशल मीडिया पर फैली तो पुलिस ने गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर लिया.

चोरी का मुकदमा दर्ज
चोरी का मुकदमा दर्ज

By

Published : Jun 11, 2021, 5:54 AM IST

लखनऊ:लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर अथक प्रयास में है कि जनता की हर सुनवाई हर हाल में की जाए. लेकिन कुछ मातहत है जो महकमे की किरिकिरी कराने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. ताजा मामला थाना गोसाईगंज का है, जहां पुलिस पर फिर एक बार पीड़ित को टरकाने का आरोप लगा है. थाना क्षेत्र से दो दिन पहले एक हाफ डाला चोरी हो गया तो पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की. बस फिर क्या था पीड़ित को थाने के चक्कर लगवाना शुरू कर दिया गया.

आखिरकर गुरुवार को गोसाईगंज पुलिस की यह करतूत सोशल मीडिया पर फैली तो पुलिस ने गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर लिया. गोसाईगंज थाना से महज 50 मीटर दूरी पर सदरपुर सरौरा निवासी जीशान पुत्र दिलशान ने बताया कि उनके पिता का सब्जी का काम है. रोजाना वह अपना हाफ डाला यूपी 41 एटी 3572 घर के सामने खड़ा करते है. मंगलवार को भी डाला वहीं खड़ा किया गया था लेकिन सुबह डाला गायब था. पुलिस महकमे की फजीहत हो जाने के बाद गुरुवार को पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अब चोरों की तलाश करने की बात कह रही है.

गोसाईगंज इंस्पेक्टर अमरनाथ वर्मा का कहना है कि मामला संदिग्ध था. इसलिए मामले की जांच की जा रही थी. लेकिन अधिकारी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अभी इस मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details