उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: पुजारी के शोर से भागा भगवान के घर चोरी करने आया चोर - लखनऊ में चोरी की खबरें

यूपी की राजधानी में इन दिनों मंदिर में चोरी की घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रहा है. पिछले दिनों मोहनलालगंज के मंदिर में चोरी का मामला सामने आया था. वहीं बुधवार देर रात राजाजीपुरम से बजरंगबली के सिर पर रखे मुकुट को चोरी करने का प्रयास किया गया. यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

लखनऊ समाचार
लखनऊ के मंदिर में चोरी करता चोर.

By

Published : Mar 12, 2020, 2:32 PM IST

लखनऊः भगवान के घर में भी चोरी करने से चोर जरा सा भी हिचक नहीं रहे हैं. पिछले दिनों मोहनलालगंज के मंदिर में हजारों की चोरी का मामला सामने आया था. अब राजाजीपुरम के टंडन हनुमान मंदिर में बुधवार देर रात चोर ने बजरंगबली के सिर से मुकुट उतारने के साथ ही दानपात्र से चोरी करने का प्रयास किया गया.

मंदिर में चोरी करता चोर.

चोर इसमें लगभग सफल भी हो गया था, लेकिन जब वह दानपात्र तोड़ रहा था तो इसकी आवाज से मंदिर के पुजारी जाग गए. उन्होंने शोर मचा दिया. शोर मचाते ही चोर इतना डर गया कि मंदिर का मुकुट छोड़, साइकिल से फरार हो गया. यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

मंदिर के पुजारी अवधेश द्विवेदी ने बताया कि वह अक्सर बाहर सोते हैं. बुधवार रात वह मंदिर में ही बने कमरे में सो रहे थे. उन्होंने बताया कि करीब 2 बजे के आसपास बगल के कमरे से दरवाजा टूटने की आवाज आई. उठकर देखता तो एक व्यक्ति दानपात्र को तोड़ रहा था. इस पर उन्होंने शोर मचना शुरू कर दिया.

इसे भी पढ़ें-लखनऊः बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों ने नहीं मनाई होली

जब तक उस चोर को पकड़ पाते वह साइकिल पर सवार हो कर फरार हो गया. वहीं पुलिस ने चोरी के प्रयास का मामल दर्ज करते हुए जांच में जुट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details