लखनऊः भगवान के घर में भी चोरी करने से चोर जरा सा भी हिचक नहीं रहे हैं. पिछले दिनों मोहनलालगंज के मंदिर में हजारों की चोरी का मामला सामने आया था. अब राजाजीपुरम के टंडन हनुमान मंदिर में बुधवार देर रात चोर ने बजरंगबली के सिर से मुकुट उतारने के साथ ही दानपात्र से चोरी करने का प्रयास किया गया.
चोर इसमें लगभग सफल भी हो गया था, लेकिन जब वह दानपात्र तोड़ रहा था तो इसकी आवाज से मंदिर के पुजारी जाग गए. उन्होंने शोर मचा दिया. शोर मचाते ही चोर इतना डर गया कि मंदिर का मुकुट छोड़, साइकिल से फरार हो गया. यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.