उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर मोबाइल दुकान में चोरी - lucknow latest hindi news

राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में चोरों ने एक मोबाइल की दुकान से लाखों के मोबाइल फोन चोरी कर लिए. काकोरी पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

लाखों की चोरी.
लाखों की चोरी.

By

Published : Jan 9, 2021, 3:56 PM IST

लखनऊ: काकोरी थाना क्षेत्र में चोरों ने ठंड का फायदा उठाते हुए पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर एक मोबाइल की दुकान से लाखों रुपये के मोबाइल फोन व एलसीडी चोरी कर लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. संगठन अध्यक्ष वकील अहमद ने बताया कि रात्रि गश्त को लेकर पुलिस अधिकारियों से कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन अब तक क्षेत्र में रात्रि गश्त नहीं होती.

अंधे की चौकी से महज कुछ ही दूरी पर जैद मार्केट में अफजाल की मोबाइल की दुकान है. जहां चोरों ने शुक्रवार रात लाखों रुपये के मोबाइल फोन व एलसीडी चोरी कर लिए. घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. पीड़ित की मानें तो उसकी मोबाइल शॉप में करीब 100 मोबाइल फोन रिपेयर के लिए आए थे, सभी चोरी हो गए. साथ ही दुकान में लगी एलसीडी भी चोर चोरी कर ले गए. हालांकि पीड़ित ने गल्ले में रखी नकदी चोरी होने की बात से इनकार किया है.


बीती रात एक मोबाइल की दुकान से चोरों ने कई मोबाइल फोन चोरी कर लिए. शिकायत में पीड़ित ने लाखों रुपये के मोबाइल फोन चोरी होने की बात कही है. मामले की जांच कर बाकी कार्रवाई की जा रही है.

-प्रमेन्द्र कुमार सिंह, इंस्पेक्टर, काकोरी थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details