लखनऊ:राजधानी के दो अलग-अलग इलाके में पुलिस की गश्ती टीम को धता बताते हुए शातिर चोरों ने मकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया. पहली घटना पीजीआई तो दूसरी हसनगंज की है. पीजीआई कोतवाली क्षेत्र निवासी पीडब्ल्यूडी के जेई विवेक कुमार के बंद मकान से चोरों ने खिड़की तोड़कर घर में रखे हीरे और सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए. जेई विवेक कुमार ने पुलिस को 25 से 30 लाख रुपये के जेवरात व अन्य सामान के चोरी होने की जानकारी दी है. पुलिस के मुताबिक, चोर जेवरात के साथ घर में लगी टोटियां तक ले गए.
जेई परिवार के साथ पटना गए थे
पीजीआई इंस्पेक्टर आनंद कुमार शुक्ला के मुताबिक, विवेक कुमार अपने निजी कार्य के लिए परिवार के साथ पटना गए हुए थे. मंगलवार को जब वह लखनऊ लौटे तो दरवाजा खोलकर अंदर गए तो देखा कि खिड़की टूटी हुई है. कमरे में रखी आलमारी का सारा सामान बिखरा मिला. पुलिस घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. वहीं कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. विवेक का आरोप है कि मेरे जाने की जानकारी उनके पड़ोसी को थी.