उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेटे की बारात लेकर गया था परिवार, चोर घर से उड़ा ले गए लाखों का सामान - लखनऊ ताजा खबर

लखनऊ के थाना ठाकुरगंज के बाबा हजारा बाग क्षेत्र में एक परिवार बारात में गया था. इस मौके का फायदा उठाकर तीन शातिर चोरों ने घर के दरवाजे का ताला तोड़कर लाखों रुपये की नकदी और जेवर पर हाथ साफ कर दिए. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.

बेटे की बारात लेकर गया था परिवार
बेटे की बारात लेकर गया था परिवार

By

Published : Dec 12, 2020, 5:28 PM IST

लखनऊ: राजधानी में चोरों का गिरोह लगातार सक्रिय नजर आ रहा है. आए दिन चोर किसी न किसी को अपना निशाना बना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला थाना ठाकुरगंज के बाबा हजारा बाग क्षेत्र में देखने को मिला. जहां लड़के की बारात लेकर परिवार कानपुर गया था. इस दौरान तीन शातिर चोरों ने घर में घुसकर घर के दरवाजे का ताला तोड़कर लाखों रुपये की नकदी के साथ जेवर पर भी हाथ साफ कर रफू चक्कर हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

बारात में गया था परिवार घर में हुई चोरी
राजधानी में चोरों का गिरोह लगातार सक्रिय नजर आ रहा है. ऐसा ही एक मामला राजधानी लखनऊ के थाना ठाकुरगंज के बाबा हजारा बाग क्षेत्र में देखने को मिला. जहां लड़के की बारात लेकर पूरा परिवार कानपुर शहर गया हुआ था. इस दौरान तीन शातिर चोरों ने घर में घुसकर ताला तोड़कर लाखों रुपये की नकदी और जेवर पर हाथ साफ कर दिया. वहीं स्थानीय लोगों ने खटपट की आवाज सुन कर देखना चाहा तो ,चोर क्षेत्रीय लोगों को भी चकमा देकर मौके से फरार हो गए. चोरी किए गए कुछ जेवरात रोड पर पड़े मिले. स्थानीय लोगों द्वारा डायल-112 को सूचना दी गई. आधा घंटा देर से पहुंची डायल-112 और स्थानीय पुलिस हाथ मलती नजर आई.

पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन उसका नतीजा शून्य निकला. सूचना पर पहुंचा परिवार ने बताया कि घर में लाखों रुपये की नकदी व जेवरात रखा हुआ था. अभी और देखा जा रहा है कि क्या-क्या सामान गायब हुआ है. अब देखने वाली बात यह होगी कि जिस तरह से क्षेत्र में चोरों का बोलबाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details