लखनऊ:कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन के बाद अनलॉक-5 में गुरुवार से सिनेमाघर खुल गए हैं. सरकार द्वारा अनलॉक 5 में सिनेमाघरों, स्विमिंग पूल को खोलने के निर्देश दिए गए हैं. इसके बाद आज से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सिनेमाघरों को खोल दिया गया. उत्तर प्रदेश सरकार ने भी सिनेमाघरों के लिए अलग से गाइडलाइन जारी की थी. इसी क्रम में राजधानी लखनऊ के सिनेमा घरों को सरकार द्वारा जारी की हुई गाइडलाइन के अनुसार खोला गया है. गाइडलाइन के मुताबिक सिनेमाघरों में 50 फीसदी दर्शकों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.
दर्शक पहुंच रहे सिनेमाघर
सिनेमाघरों के खुलने के बाद दर्शक सिनेमाघरों तक पहुंचने लगे हैं. अभी भी दर्शकों के मन में कोरोना वायरस का खौफ छाया हुआ है, इसलिए राजधानी के सिनेमाघरों में दर्शकों की संख्या कम दिखी. सिनेमाघरों में पूरी तरह से कोरोन से बचाव के लिए निर्देशों का पालन हो रहा है. गाइडलाइन के मुताबिक अब दर्शकों को टिकट भी ऑनलाइन लेना होगा.
7 महीने बाद दशकों में दिखा रोमांच
उत्तर प्रदेश में सिनेमा हॉल कोरोना के चलते लॉकडाउन से पहले ही 15 मार्च को बंद कर दिए गए थे. अब 15 अक्टूबर से दोबारा सिनेमा हॉल खुल गए हैं. सरकारी निर्देशों के अनुरूप सिनेमा हॉल कोरोना वायरस के नियमों को पूरी तरह से पालन करते हुए खोले जा रहे हैं. इससे दर्शकों में भी काफी खुशी है. आज कोई नई फिल्म दर्शकों को नहीं दिखाई जाएगी. पहले की रिलीज हुई फिल्मों को ही आज प्रदर्शित किया जाएगा.