लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ जंक्शन पर बच्चों के एंटरटेनमेंट के लिए थिएटर खोले जाने की तैयारी है. इस पर शॉर्ट फिल्म्स और डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाएंगी. डॉक्यूमेंट्री में रेलवे से जुड़ी फिल्मों के साथ ही जीव-जंतुओं से जुड़ी फिल्में भी दिखाई जाएंगी. रेलवे प्रशासन इसके लिए जगह चिन्हित कर रहा है. आधे घंटे की लघु फिल्म इस थिएटर में दिखाई जाएगी. इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर ही यात्रियों की थकान दूर करने के लिए मसाज चेयर कियोस्क स्थापित किए जा रहे हैं. इसके एवज में यात्रियों से शुल्क लिया जा रहा है..
पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि थिएटर में तकरीबन 50 सीटों की व्यवस्था करने की तैयारी है. इसके पीछे मकसद है कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा रेलवे के नियमों-कानून और साफ-सफाई से जुड़ी जानकारियों को साझा किया जा सके. इसके अलावा बच्चों के मनोरंजन के शिक्षाप्रद शॉर्ट्स फिल्में और डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएंगी. रेलवे से जुड़ी जानकारियों को प्रमुखता दी जाएंगी. बता दें कि रेलवे कई शॉर्ट्स फिल्में और डॉक्यूमेंट्री बनाता रहा है, इनका प्रदर्शन यहां पर किया जाएगा. बच्चों के लिए स्पेशल कॉर्टून बेस्ड फिल्में भी दिखाई जाएंगी. स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के लिए यह थिएटर तैयार किया जा रहा है. थिएटर में शॉर्ट्स फिल्में और डॉक्यूमेंट्री देखने के लिए अलग से शुल्क लिया जाएगा या नहीं, इस पर अभी सहमति नहीं बनी है, लेकिन माना जा रहा है कि रेलवे टिकट पर ही थिएटर में जाने का अप्रूवल मिल जाएगा. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि इसकी योजना तैयार की गई है. इसको जल्द अमलीजामा पहनाया जाएगा. इससे बच्चों का स्टेशन पर समय कटेगा.