उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ जंक्शन पर बच्चों के एंटरटेनमेंट के लिए बनेगा थिएटर, यात्रियों के लिए खुला मसाज चेयर कियोस्क - लखनऊ स्टेशन पर यात्री सुविधा

पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ जंक्शन पर यात्रियों और बच्चों की सुविधाओं में इजाफा करने की तैयारी है. इसके तहत रेलवे से जुड़ी फिल्मों के साथ ही जीव जंतुओं से जुड़ी फिल्में भी रेलवे स्टेशन पर दिखाई जाएंगी.

लखनऊ जंक्शन पर बच्चों के एंटरटेनमेंट के लिए बनेगा थिएटर.
लखनऊ जंक्शन पर बच्चों के एंटरटेनमेंट के लिए बनेगा थिएटर.

By

Published : Mar 16, 2023, 6:47 PM IST

लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ जंक्शन पर बच्चों के एंटरटेनमेंट के लिए थिएटर खोले जाने की तैयारी है. इस पर शॉर्ट फिल्म्स और डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाएंगी. डॉक्यूमेंट्री में रेलवे से जुड़ी फिल्मों के साथ ही जीव-जंतुओं से जुड़ी फिल्में भी दिखाई जाएंगी. रेलवे प्रशासन इसके लिए जगह चिन्हित कर रहा है. आधे घंटे की लघु फिल्म इस थिएटर में दिखाई जाएगी. इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर ही यात्रियों की थकान दूर करने के लिए मसाज चेयर कियोस्क स्थापित किए जा रहे हैं. इसके एवज में यात्रियों से शुल्क लिया जा रहा है..

पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि थिएटर में तकरीबन 50 सीटों की व्यवस्था करने की तैयारी है. इसके पीछे मकसद है कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा रेलवे के नियमों-कानून और साफ-सफाई से जुड़ी जानकारियों को साझा किया जा सके. इसके अलावा बच्चों के मनोरंजन के शिक्षाप्रद शॉर्ट्स फिल्में और डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएंगी. रेलवे से जुड़ी जानकारियों को प्रमुखता दी जाएंगी. बता दें कि रेलवे कई शॉर्ट्स फिल्में और डॉक्यूमेंट्री बनाता रहा है, इनका प्रदर्शन यहां पर किया जाएगा. बच्चों के लिए स्पेशल कॉर्टून बेस्ड फिल्में भी दिखाई जाएंगी. स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के लिए यह थिएटर तैयार किया जा रहा है. थिएटर में शॉर्ट्स फिल्में और डॉक्यूमेंट्री देखने के लिए अलग से शुल्क लिया जाएगा या नहीं, इस पर अभी सहमति नहीं बनी है, लेकिन माना जा रहा है कि रेलवे टिकट पर ही थिएटर में जाने का अप्रूवल मिल जाएगा. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि इसकी योजना तैयार की गई है. इसको जल्द अमलीजामा पहनाया जाएगा. इससे बच्चों का स्टेशन पर समय कटेगा.

लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर यात्रियों को सहूलियत देने के लिए मसाज चेयर कियोस्क (स्टाल) संचालित कर दिया गया है. स्टेशन पर जल्द ही यात्रियों को यह सुविधा प्रदान की जाएगी. यात्री अक्सर लम्बी रेल यात्रा के बाद घर पहुंचकर थकान महसूस करते हैं. इस सुविधा से यात्री लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर रेल यात्रा की थकान को मिटा पाएंगे. इसके साथ-साथ ट्रेनों की प्रतीक्षा में स्टेशन पर बैठे यात्री भी मसाज कराने के बाद अपने आप को तरोताजा महसूस करेंगे. इस मसाज सुविधा के लिए यात्रियों को निर्धारित शुल्क में भुगतान करना होगा. यात्री को सामान्य मसाज के लिए नौ मिनट के लिए 90 रुपये, 18 मिनट के लिए 180 रुपये में ’जीरो ग्रैविटी’ शरीर के पिछले हिस्से का भी मसाज होगा, 27 मिनट के लिए 270 रुपये में ’लोअर बॉडी’ को रिलैक्स मिलेगा और 36 मिनट के मसाज में ’अपर बॉडी’ को रिलैक्स मिलेगा, जिसके लिए 360 रुपये का भुगतान करना होगा.

यह भी पढ़ें :स्टेट व नेशनल हाईवेज पर बने पेट्रोल पंप के शौचालय को अब रखना होगा हर दिन साफ, सौंपी जिम्मेदारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details