लखनऊ: थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में सोमवार को कुछ अज्ञात लोग निवाजगंज क्षेत्र में रहने वाले दिवेश कुमार सक्सेना के घर पहुंच गए. जहां उन्होंने घर में मौजूद महिला को बर्तन साफ करने का झांसा दिया. महिला ने झांसे में आकर ठगों को बर्तन साफ करने के लिए दे दिया. ठग महिला को अपनी बातों में फंसाकर उसकी सोने की चेन भी साफ करने के लिए कहने लगे. महिला ने ठगों को अपनी चेन और टॉप्स भी साफ करने के लिए दे दिए. इस बीच महिला को बातों में उलझाकर ठग उसके चेन और टॉप्स लेकर रफूचक्कर हो गए.
बर्तन चमकाने के नाम पर महिला की सोने की चेन और टॉप्स लेकर रफूचक्कर हुए ठग - uttar pradesh news
राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में सोमवार को कुछ ठगों ने एक महिला के घर में घुसे और उसे बर्तन साफ करने का झांसा दिया. इसके बाद महिला को बहला-फुसलाकर उसके सोने के टॉप्स और चेन लेकर फरार हो गए.
थाना ठाकुरगंज लखनऊ.
इसकी जानकारी मिलते ही ठाकुरगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी युवकों की तलाश की. थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि निवाजगंज क्षेत्र में ठगी करने की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर ठाकुरगंज पुलिस पहुंचकर आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल कर रही है. तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई करते हुए छानबीन की जा रही है.