जम्मू-कश्मीर: अनुच्छेद 370 और 35A हटाएं जाने के बाद जम्मू-कश्मीर के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. जम्मू-कश्मीर में किसी भी तरह का कोई आंदोलन नहीं हुआ. हालात सामान्य हैं. लोग जरूरी काम के लिए अपने घरों से निकल रहे हैं और वहीं स्कूल-कॉलेज भी खुल गए हैं. शुक्रवार सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बाजार भी खुले. हालांकि इलाके में धारा 144 अभी भी लगी हुई है और सुरक्षा व्यवस्था बदस्तूर वैसी ही रखी गई है.
जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य, खुले स्कूल और कॉलेज
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35A हटाएं जाने के बाद माहौल सामान्य है. जम्मू में किसी भी तरह की कोई परेशानी लोगों के बीच देखने को नहीं मिली हैं.
माहौल नम्र होने के बाद स्कूल जाते बच्चे
क्या है धारा 144?
धारा 144 शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए लगायी जाती है. धारा को विशेष परिस्थितियों जैसे दंगा, लूटपाट, हिंसा, मारपीट को रोककर फिर से शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए किया जाता है.