लखनऊःजिले के मलिहाबाद क्षेत्र में रमजान माह में पड़ने वाली दूसरे जुमे की नमाज भी लोगों ने अपने घरों में ही अदा की. कोरोना बीमारी के चलते मुस्लिम धर्मगुरुओं ने मस्जिदों में नमाज न पढ़ने की अपील की थी.
लखनऊः घर से ही अदा की गई रमजान के दूसरे जुमे की नमाज - जुमे की नमाज घर से अदा
लखनऊ जिले में रमजान के पाक माह में पड़ने वाली दूसरे जुमे की नमाज लोगों ने अपने घरों में ही अदा की. लॉकडाउन के कारण लगभग 2 महीने से मस्जिदों में ताला लगा हुआ है. इस कारण लोग अपने घरों में ही रहकर रमजान में इबादत कर रहे हैं.
मस्जिद
जुमे की नमाज अपने घरों में रहकर अदा करने के लिए मस्जिदों से माइक के जरिए एलान कर दिया गया था. इसी वजह से क्षेत्र की मस्जिदों पर इमाम नहीं गए और मस्जिदों में ताला लगा रहा.
इमाम के मुताबिक जब तक हालात ठीक नहीं हो रहे हैं. तब तक नमाज अदा करने के लिए मस्जिदों के दरवाजे बंद कर दिए गए हैं. नमाज के बारे में सूचनाएं पहले की तरह जारी की जाती रहेंगी. इसके आधार पर लोग मस्जिदों में न आकर अपने घरों पर नमाज अदा करें.