लखनऊ :राजधानी में पिछले दिनों एटीएस की कार्रवाई में आतंकवाद के आरोप में पकड़े गए आरोपियों के परिवार ने लखनऊ के यूपी प्रेस क्लब में रिहाई मंच संस्था के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की. इस मौके पर पांचों आरोपियों के परिजनों ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों को बेकसूर बताया. इंसाफ की गुहार लगाई.
इस दौरान पिछले हफ्ते एटीएस की कार्रवाई में लखनऊ से गिरफ्तार किए गए संदिग्धों के परिजनों ने उन को बेकसूर बताया. कहा कि उनका आतंकवाद से कोई ताल्लुक नहीं है. उनको साजिशन फंसाया जा रहा है.
आतंकवाद के आरोप में गिरफ्तार मोहम्मद मोईद की पत्नी ने अपने पति को बेकसूर बताया. कहा कि हमारी शादी को 8 साल हो गए और पति जमीन की खरीद बिक्री का काम करते थे. जो थोड़ा बहुत कमीशन मिलता था, उससे घर का खर्चा चलता था. अब यह बिल्कुल बंद हो गया है.
मोहम्मद मोईद की पत्नी ने एटीएस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि कि हमारे पति को 13 जुलाई को गिरफ्तार किया गया लेकिन एफआईआर की कॉपी में 14 जुलाई की गिरफ्तारी दिखाई जा रही है. इससे यह साबित होता है कि सुरक्षा एजेंसियां झूठ बोल रहीं हैं.
आतंकवाद के आरोप में गिरफ्तार बैटरी रिक्शा चालक शकील की पत्नी ने सरकार और न्यायालय से इंसाफ की गुहार लगायी. कहा कि वह 7 महीने की गर्भवती हैं. शकील की गिरफ्तारी के बाद से घर की माली हालात खराब चल रही है.
कहा कि उसके पति शकील को फर्जी आतंकवाद के मुकदमे में फंसाया जा रहा है. बताया कि शकील की मां बेटे के सदमे में बीमार रहने लगी हैं. न्यायालय से यह उम्मीद है कि वहां से जल्द इंसाफ मिले.
यह भी पढ़ें :सपा के वरिष्ठ नेता का सुझाव माना गया तो खतरे में आ जाएगा अखिलेश का राजनीतिक करियर