लखनऊ : राजधानी में शाम होते-होते आदर्श मतदान केंद्र का कट आउट अर्श से फर्श पर आ गया. मतदान केंद्र गेट पर लगे कट आउट के नीचे लटक जाने से किसी जिम्मेदार ने दोबारा इसे सही से लगाने की जहमत नहीं उठाई. यहीं नहीं पेयजल की व्यवस्था भी आदर्श मतदान केंद्र पर समाप्त हो गई.
डॉ. दीनदयाल उपाध्याय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय को निर्वाचन आयोग की तरफ से आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था. यहां पर व्यवस्थाएं भी आदर्श मतदान केंद्र की ही तरह की गई थीं. मेन गेट पर आदर्श मतदान केंद्र का कट आउट लगाया गया था, लेकिन दोपहर में हवाओं के चलने से कट आउट गेट से नीचे गिरकर उल्टा हो गया, जिससे मतदाताओं को अहसास भी नहीं हुआ की दीनदयाल को आदर्श मतदान केंद्र घोषित किया गया है.