उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सामने आई आदर्श बूथ की सच्चाई , मतदाताओं के लिए नहीं थी कोई व्यवस्था

राजधानी में आदर्श मतदान केंद्र की सच्चाई सामने आई है. मतदान केंद्र पर न पानी की व्यवस्था थी और न ही बुजुर्गों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था. मतदान केंद्र पर लगा कट आउट भी लटकने लगा, जिसे किसी ने भी ठीक नहीं किया.

राजधानी में आदर्श बूथ की सच्चाई आई सामने.

By

Published : May 7, 2019, 1:14 AM IST


लखनऊ : राजधानी में शाम होते-होते आदर्श मतदान केंद्र का कट आउट अर्श से फर्श पर आ गया. मतदान केंद्र गेट पर लगे कट आउट के नीचे लटक जाने से किसी जिम्मेदार ने दोबारा इसे सही से लगाने की जहमत नहीं उठाई. यहीं नहीं पेयजल की व्यवस्था भी आदर्श मतदान केंद्र पर समाप्त हो गई.

राजधानी में आदर्श बूथ की सच्चाई आई सामने.

डॉ. दीनदयाल उपाध्याय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय को निर्वाचन आयोग की तरफ से आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था. यहां पर व्यवस्थाएं भी आदर्श मतदान केंद्र की ही तरह की गई थीं. मेन गेट पर आदर्श मतदान केंद्र का कट आउट लगाया गया था, लेकिन दोपहर में हवाओं के चलने से कट आउट गेट से नीचे गिरकर उल्टा हो गया, जिससे मतदाताओं को अहसास भी नहीं हुआ की दीनदयाल को आदर्श मतदान केंद्र घोषित किया गया है.


सामने आई आदर्श बूथ की सच्चाई

  • शाम होते-होते आदर्श मतदान केंद्र पर लगे बोर्ड लटकने लगे.
  • किसी जिम्मेदार ने कट आउट को ठीक करने की जहमत नहीं उठाई.
  • पेयजल की व्यवस्था भी हुई समाप्त.
  • बुजुर्गों के लिए नहीं थी व्हील चेयर की व्यवस्था.
  • जिला प्रशासन की तरफ से सेल्फी जोन का ही ध्यान रखा गया.

आदर्श मतदान केंद्र अव्यवस्था की भेंट चढ़ रहा हो तो आम मतदान केंद्रों का हाल क्या होगा. इसका बखूबी अंदाजा लगाया जा सकता है. मतदान केंद्रों पर बुजुर्गों और विकलांगों को काफी परेशानियों का सामना करना पडा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details