लखनऊ:राजधानी की गोमती नगर पुलिस ने व्यपारियो से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम रितिकेश रॉय है, वह वर्धमान एग्रो नाम से फर्म चलाता है. आरोप है, कि रितिकेश रॉय ने वर्धमान एग्रो फर्म के नाम पर व्यापारियों से करोड़ो रुपये की कीमत का अनाज गेंहू, धान, बाजरा, मक्का सरसों आदि खरीदकर भुगतान नहीं किया है. पकड़े गए ठगी के आरोपी के खिलाफ उसकी ही फर्म में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी ने अप्रैल माह में मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी.
बता दें, कि करोड़ों रुपये का फर्जीवाड़ा करने का आरोपी बलिया का रहने वाला है. रितिकेश रॉय वर्धमान एग्रो के नाम से फर्म चलाता है. रितिकेश रॉय ने व्यपारियो से लगभग 5 करोड़ रुपये की ठगी की है. आरोप है, कि व्यापारियों से वर्धमान एग्रो फर्म के नाम से गेंहू, धान, मक्का, सरसों, बाजरा व अन्य अनाज फसलों की खरीदारी की गई थी. खरीदारी करने के बाद फर्म ने फसलों का भुगतान नहीं किया.