लखनऊ : लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र जगत खेड़ा गांव में गुरुवार को एक बदमाश ने दिन-दहाड़े घर में घुसकर महिला से लूटपाट की कोशिश की. महिला के विरोध करने पर बदमाश ने उस पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. हालांकि महिला के चिल्लाने और बदमाश को ईंट मारकर घायल करने पर आस पड़ोस के लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी का नाम मोहित बताया जा रहा है.
लूटपाट की कोशिश कर रहे बदमाश को महिला ने ईंट से मारकर किया घायल, लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा - Uttar Pradesh news
पीजीआई थाना क्षेत्र जगत खेड़ा गांव में गुरुवार को एक बदमाश ने दिन-दहाड़े घर में घुसकर महिला से लूटपाट की कोशिश की. महिला ने विरोध किया तो बदमाश ने उसे चाकू से घायल कर दिया.
बताया जाता है कि विकास नगर काॅलोनी निवासी दीपा अपने दो बेटों शिवम सिंह भदौरिया तथा सत्यम सिंह के साथ रहती है. उसने बताया कि गुरुवार सुबह बाइक से एक बदमाश आया और दरवाजा खटखटाया. बाद में वह दरवाजे के पास बैठ गया. उसने दीपा पर चाकू से वार कर उसके गले से सोने की चेन व एक मंगलसूत्र लूट लिया और भागने लगा. महिला ने बदमाश का डटकर मुकाबला किया और उसके सिर पर ईंट से वार कर दिया. इससे आरोपी मोहित जमीन पर गिर पड़ा. बाद में मोहित पैदल भागने लगा. उसी दौरान स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया. बदमाश को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
यह भी पढ़ेःवृद्ध महिला को बंधक बनाकर की लूटपाट, पुलिस ने दबोचा, जानें क्या है मामला