लखनऊ:प्रदेश के लोगों को अभी बारिश और सर्दी के मौसम से निजात मिलती नजर नहीं आ रही है. मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो आने वाली 21 जनवरी को प्रदेश में बारिश हो सकती है. इसके अलावा आने वाले 10 दिनों में मौसम साफ रहेगा. पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्र में हुई बारिश के कारण सर्दी अभी और सताएगी.
21 जनवरी को प्रदेश में हो सकती है बारिश: मौसम विभाग
मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि उत्तरी क्षेत्र में 21 जनवरी को बारिश हो सकती है. इसके अलावा आने वाले 10 दिनों तक मौसम साफ रहेगा. सुबह के समय कोहरा पड़ेगा और दिन के तापमान में वृद्धि होगी.
मौसम विभाग का अनुमान 21 जनवरी को हो सकती है प्रदेश में बारिश.
मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना
- मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी क्षेत्र में 21 जनवरी को बारिश हो सकती है.
- सुबह के समय कोहरा पड़ेगा और दिन के तापमान में वृद्धि होगी.
- पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी, मैदानी क्षेत्र में हुई बारिश के कारण सर्दी और बढ़ेगी.
पिछले दिनों हुई जबरदस्त बारिश ने लोगों को घर में रहने के लिए मजबूर कर दिया है. सर्दी और बारिश के मौसम से लोग परेशान हो चुके हैं. मौसम विभाग के अनुसार अभी आने वाले दिनों में लखनऊ वालों को सर्दी और बारिश से निजात नहीं मिलेगी.