उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शीशा रेस्टोरेंट में युवक पर गोली चलाने वालों को पकड़ा - The man who shot the young man in shisha restaurant was caught

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक युवक पर गोली चलाने के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि रविवार को राजधानी के राजाजीपुरम स्थित एक रेस्टोरेंट में एक युवक पर तीन लोगों ने आपसी विवाद में हमला कर दिया. युवक पर गोली चलाई जो उसके पैर में लगी. घायल युवक का इलाज चल रहा है.

दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

By

Published : Dec 9, 2020, 7:35 AM IST

लखनऊ: राजधानी के राजाजीपुरम में रविवार रात हुक्का बार में एक युवक को गोली मार दी गई थी. गोली युवक के पैर में लगी. युवक का इलाज चल रहा है. गोली चलाने के दो आरोपी अभय पांडेय व उत्कर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीसरा आरोपी अभी फरार है. वहीं, घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

शीशा रेस्टोरेंट में चली थी गोली
गढ़ी कनौरा आलमबाग निवासी मारखंडे अवस्थी रविवार रात में अपने दोस्त के साथ राजाजीपुरम स्थित शीशा रेस्टोरेंट एंड हुक्का बार में आए था. आरोप है कि हुक्का बार में पहले से मौजूद अभय पांडेय, उत्कर्ष और मुन्नू ने मारखंडे को देखते ही दौड़ा लिया. मारखंडे आरोपियों को देखकर भागने लगा. इसके बाद आरोपियों ने उसपर गोली चला दी. हमले में मारखंडे के पैर में गोली लगी है.

दो आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, तालकटोरा थाने से कुछ दूरी पर युवक को गोली मारने के मामले में पुलिस ने दो नामजद आरोपियों अभय पांडेय व उत्कर्ष को मंगलवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वहीं दूसरी ओर गोली लगने से घायल मारखंडे अवस्थी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

21 नवंबर को भी हुआ था विवाद
इंस्पेक्टर तालकटोरा धनंजय के मुताबिक छानबीन में सामने आया है कि घटना के समय दोनों नामजद आरोपी शीशा रेस्टोरेंट में मौजूद थे. गोली मन्नू लोधी ने चलाई थी, जिसकी तलाश जारी है. पुलिस इंस्पेक्टर का कहना है 21 नवंबर को राजाजीपुरम के मिस्टर एंड मिसेज लांज में किसी बात को अभय पांडेय और मारखंडे अवस्थी के बीच विवाद हुआ था. रविवार को मारखंडे अपने साथियों के साथ शीशा रेस्टोरेंट में गया था. यहां फिर से विवाद हो गया था जिसमें उसको गोली मारी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details