हैदराबाद :उत्तर प्रदेश में आगामी कुछ महीनों में विधानसभा चुनावों की गर्मी अपने चरम पर पहुंच जाएगी. इस बीच हर दिन प्रदेश में राजनीतिक समीकरण और मुद्दे बदलते दिखाई देंगे. पर एक बात तो स्पष्ट है कि विधानसभा चुनाव 2022 की मुख्य रणनीति का केंद्र न तो मंदिर मुद्दा होगा और न ही तुष्टिकरण की राजनीति. मुद्दा सिर्फ 'विकास' का होगा. पर यह वह 'विकास' नहीं जिसकी हर चुनाव में चर्चा होती है. यह विकास वह 'विकास' है जिसने उत्तर प्रदेश की पूरी राजनीति को ब्राह्मण राजनीति के इर्द-गिर्द समेटकर रख दिया है. खासकर बहुजन समाज पार्टी के ब्राह्मण कार्ड खेलने के बाद सभी राजनीतिक दल ब्राह्मणों को अपने पाले में लाने में जुट गए हैं.
इसी बीच एक नया सियासी समीकरण भी उभरता हुआ नजर आ रहा है. दरअसल, अब मुस्लिम वोटरों के भी बसपा में शिफ्ट होने का अंदेशा जताया जा रहा है. 2007 के चुनाव में भी बसपा को ब्राह्मणों के वोट के साथ अच्छे खासे मुस्लिम वोट मिले थे. यह वह सोशल इंजीनिरिंग का माॅडल था जिसे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के माॅडल से लिया गया था. ब्राह्मण-दलित और मुस्लिम वोटरों ने मायावती को मुख्यमंत्री बना दिया था.
ऐसे में बसपा के ब्राह्मण कार्ड का असर उतना ही नहीं पड़ेगा जितना यह दिखाई दे रहा है. मुस्लिम वोट भी इससे प्रभावित होंगे. इसके पीछे एक तथ्य यह भी है कि अब तक प्रदेश में मुस्लिम वोट उसी पार्टी को मिले हैं जो भाजपा को हराते दिखी है. इस बार यदि मायावती ब्राह्मणों के वोट से मजबूत दिखीं तो मुस्लिम वोट हर सीट पर मजबूत बसपा प्रत्याशी के पक्ष में गिरेगा. ऐसे में यूपी में ब्राह्मण कार्ड कई दलों का सियासी समीकरण बिगाड़ते दिखाई दे रहा है.
सभी दल नए सिरे से बना रहे चुनावी रणनीति
दरअसल, उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर जहां कुछ महीने पहले तक भाजपा समेत सभी बड़े दलों के नेता हिंदु वोटरों को 'रिझाने' के लिए मंदिरों में 'सजदा' करने पहुंच रहे थे, वहीं अब बसपा के ब्राह्मण कार्ड खेलते ही नए सिरे से अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं. बसपा की यह 'अवसरवादी' (भाजपा से ब्राह्मणों के कथित नाराजगी के बीच) ब्राह्मण राजनीति भाजपा समेत अन्य दलों को कितना डैमेज करेगी, इसका अंदाजा अभी कोई भी दल ठीक से नहीं लगा पा रहा है. इस बीच भाजपा को जहां सत्ता जाने का डर सता रहा है तो वहीं समाजवादी पार्टी के नेता भी परेशान हैं. सियासी समीकरणों के बीच उनकी परेशानी जायज भीजान पड़ती है.
मुस्लिम वोटरों का ट्रेंड भी परेशानी का सबब
पिछले कुछ चुनावों से उत्तर प्रदेश में मुस्लिम वोटरों के ट्रेंड ने सभी दलों को परेशान कर रखा है. अब तक भाजपा के सामने सबसे बड़ी पार्टी समाजवादी पार्टी ही दिखाई दे रही थी. विधानसभा चुनाव 2017 में कांग्रेस-सपा गठबंधन के चलते प्रदेश की हर सीट पर भाजपा के सामने इस गठबंधन का प्रत्याशी मजबूत दिखाई दे रहा था. इसके चलते भी मुस्लिम वोटरों का झुकाव इस गठबंधन की ओर रहा. सपा में आजम खां के घटते कद और मुलायम सिंह यादव के पहले जितना सक्रिय न रहने से धीरे-धीरे मुस्लिम कैडर वोट का भी पार्टी से मोहभंग शुरू हो गया.
इस स्थिति को भांपकर कांग्रेस ने पिछले कुछ सालों से मुस्लिम समाज में पैठ बनानी शुरू कर दी थी. इसे लेकर सपा भी सतर्क थी. हालांकि इसी बीच भाजपा की पांच साल की सरकार ने मुस्लिम वोटरों को प्रदेश में काफी हद तक 'न्यूट्रल' करने का भी काम किया. लेकिन अब भी उनका झुकाव भाजपा की ओर नहीं हो सका है.
यह भी पढ़ें :BSP के ब्राह्मण कार्ड से टेंशन में BJP का ब्राह्मणवाद
मुस्लिम वोटर ढूंढ रहे 'ऑप्शन'
माना जा रहा है कि ब्राह्मणों की तरह मुस्लिम वोटर भी एक 'ऑप्शन' ढूंढ रहे हैं. इसी बीच बहुजन समाज पार्टी के मैदान में कूदने और ब्राह्मण वोटरों को अपने पाले में लाने की कवायद तेज कर दी गयी. ऐसे में इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि यदि बसपा इस चुनाव में भाजपा के विकल्प के रूप में दिखी तो मुस्लिम वोटर जो यूपी में करीब 19 प्रतिशत माना जाता है, एकतरफा बसपा की ओर मुड़ सकता है. इन परिस्थितियों में करीब 27 प्रतिशत बसपा के कैडर वोटर, 13 प्रतिशत ब्राह्मण वोटर (यदि साथ आए) को लेकर 19 प्रतिशत मुस्लिम वोटरों के साथ बसपा स्पष्ट बहुमत या उससे भी बड़ी जीत हासिल कर सकती है.
कम नहीं हैं दुश्वारियां