लखनऊ:आज के जीवन में प्लास्टिक का उपयोग काफी बढ़ गया है. हानिकारक होने के बावजूद भी लोग प्लास्टिक के बैग से लेकर चाय के कप तक का धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं. प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिये 3 जुलाई को इंटरनेशनल प्लास्टिक बैग फ्री डे मनाया जाता है. दुनिया भर में 3 जुलाई 2009 से इसकी शुरूआत हुई थी. इस साल इसके आयोजन के 10 साल पूरे हुए.
इंटरनेशनल प्लास्टिक बैग फ्री डे. प्लास्टिक बैग का उपयोग
- दुनिया भर में हर साल 500 बिलियन प्लास्टिक बैग की खपत होती है.
- प्लास्टिक बैग का उपयोग पर्यावरण को प्रदूषित करने के साथ ही प्लास्टिक जीव-जंतुओं के लिये भी हानिकारक है.
प्लास्टिक बैग का उपयोग करना है खतरनाक
प्लास्टिक अस्थायी है. इसको खत्म होने में एक हजार साल लग जाते है. फिर भी यह पुर्ण तरीके से खत्म नहीं होता है और यह छोटे-छोटे टुकड़ो में परिवर्तित हो जाता है.
यह छोटे टुकड़े माइक्रोप्लास्टिक्स बन जाते हैं, जो तेजी से स्वास्थ्य और पर्यावरण को काफी हानि पहुंच सकते है.
महासागर और जलमार्गों में व्याप्त प्लास्टिक प्रदूषण
- समुद्र में हर साल लगभग 13 मिलियन टन प्लास्टिक पहुंचता है.
- प्लास्टिक कैंसर और अन्य स्वास्थ्य मुद्दों के लिए हानिकारक है.
प्लास्टिक बैग के उपयोग को कैसे करें कम
- लोगों को प्लास्टिक बैग का उपयोग बंद करने की सलाह दे और लोगों इससे होने वाले नुकसान के बारे में बताए.
- प्लास्टिक बैग के उपयोग से पर्यावरण प्रदुषित तो होता ही है और साथ में मानव और जानवरों के लिए काफी हानिकारक है.
- प्लास्टिक बैग की जगह पर कागज के बने बैग को उपयोग करें.
- आपके पास कोई पहले से प्लास्टिक बैग है तो उसका उपयोग आप दोबारा करें. बार-बार प्लास्टिक बैग की मांग न करें.
- एक हफ्ते में अपने घर में लाई गई प्लास्टिक की थैलियों को गिनें.
- साप्ताहिक रूप से लाए जाने वाले बैग की संख्या के बारे में पता चलेगा, तो यह हमें कार्रवाई करने के लिए प्रेरित कर सकता है.
प्लास्टिक बैग के विकल्प
- कैनवास बैग
- कपड़े, जूट और कागज के बने बैग
- इको-फ्रेंडली बैग
- वेस्ट सब्जियों से बने बैग
प्लास्टिक बैग इन देशों में है प्रतिबंधित
- केन्या
- चीन
- यूनाइटेड किंगडम
- ऑस्ट्रेलिया
- चिली
- न्यूजीलैंड