उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ICAI ने जारी किए नतीजे, 26 होनहार सीएमए बनने में हुए सफल - ICAI ने जारी किए नतीजे

भारत के लागत लेखाकार संस्थान (ICAI) की ओर से बुधवार को इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. राजधानी के होनहारों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपना सिक्का जमाया है. यहां के 26 होनहार सीएमए बनने में सफल हुए हैं.

ICAI released the results of intermediate and final examinations
ICAI ने जारी किए रिजल्ट.

By

Published : Apr 1, 2021, 12:49 AM IST

लखनऊ :भारत के लागत लेखाकार संस्थान (ICAI) की ओर से बुधवार को इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. राजधानी के होनहारों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपना सिक्का जमाया है. यहां के 26 होनहार सीएमए बनने में सफल हुए हैं. इंस्टिट्यूट के लखनऊ चैप्टर की ओर से बुधवार को गोमती नगर स्थित संस्थान के कार्यालय में प्रेस वार्ता कर घोषणा की गई.

प्रिंस खेतान ने पाया पहला स्थान
लखनऊ चैप्टर के अध्यक्ष सीएमए हनी सिंह ने बताया कि यह परीक्षा बीते दिसंबर 2020 में ऑनलाइन कराई गई थी. प्रिंसी खेतान ने दोनों ग्रुप एक साथ पास करते हुए 628/800 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान तथा मोहित जोशी ने 611/800 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने बताया कि यह परीक्षा भारत में सबसे कठिन परीक्षाओं में एक है. इस अवसर पर लखनऊ संस्थान के पूर्व अध्यक्ष सीएमए महेन्द्र सिंह, सीएमए अमन मालवीय, सीएमए हेमेन्द्र सोनी तथा सीएमए विकास कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित थे.

यह भी पढ़ेंःबोर्ड एग्जाम को लेकर छात्रों की टेंशन बढ़ी, ऐसे करें कम


यह रहे हैं नतीजे

फाइनल इंटरमीडिएट
कुल छात्र 190 393
कुल पास छात्र- 61 168
परिणाम प्रतिशत में 31.28 40.57


फाइनल की परीक्षा उत्तीर्ण कर सीएम बने छात्र
1.आदित्य त्रिवेदी
2. मनप्रीत कौर
3. राहुल पाण्डेय
4. रिया जैन
5. शालिनी मेहरोत्रा
6. शीबा अख्तर
7. शुभम बंसल
8. शुभम अग्रवाल
9. प्रषान्त यादव

10. सुनील सिंह
11. अर्चना निगम
12. छविशंकर अग्रवाल
13. हिमाशी लालवानी
14. शुभांकर गुप्ता
15. सुमित अठवानी
16. तरुण सिंह भदौरिया
17. अनिकेत श्रीवास्तव
18. हिमानी श्रीवास्तव
19. नीलेश कुमार द्विवेदी
20. पल्लवी मुखर्जी
21. सचिन कुमार श्रीवास्तव
22. समर्थ श्रीवास्तव
23. संध्या कनौजिया
24. शिखर अवस्थी
25. स्वपिनल शाह
26. विश्वनाथ प्रजापति

नतीजों में यह रहा खास

  • संस्थान में उत्तीर्ण हुए छात्रों में से स्वपिनल शाह ने ग्रुप-4 में सबसे अधिक अंक (321/400) प्राप्त करने के साथ ही साथ पेपर 19 व 20 में क्रमश: सबसे अधिक अंक (81/100) एवं (95/100) पाप्त किए. ग्रुप-तीन में हितेश बत्रा ने सबसे अंधिक अंक (268/400) प्राप्त किए.
  • संस्थान के फाइनल के ग्रुप तीन में 19 तथा ग्रुप-चार में 16 छात्रों उत्तीर्ण हुए है. 26 उत्तीर्ण हुए छात्रों में से 11 छात्रों ने ग्रुप-तीन एवं चार को एक साथ उत्तीर्ण किया है.
  • संस्थान में इंटर में 168 उत्तीर्ण हुए छात्रों में से 84 छात्रों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की है, जिसमें से 39 छात्रों ने दोनों ग्रुप एक साथ उत्तीर्ण किए है. ग्रुप एक में 65 तथा ग्रुप-दो में 19 छात्र उत्तीर्ण हुए है. उत्तीर्ण छात्रों में से इकरा ने ग्रुप एक में 302/400 सर्वोच्च अंक प्राप्त किए है जबकि प्रिसी खेतान ने ग्रुप दो में 323/400 सर्वोच्च अंक प्राप्त किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details