लखनऊ: कांग्रेस पार्टी की तरफ से राजधानी लखनऊ में 26 दिसंबर को मैराथन आयोजित होनी थी, लेकिन सरकार ने इसकी अनुमति नहीं दी. इसे लेकर शनिवार शाम को बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने पुलिस कमिश्नर के आवास का घेराव भी किया था. कांग्रेस पार्टी की तरफ से मैराथन में हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण कराने वाली लड़कियों को मैराथन कैंसिल होने की सूचना भी दी गई. लेकिन रविवार को लखनऊ के 1090 चौराहे पर कांग्रेस के मैराथन में शामिल होने दूर-दूर से लड़कियां पहुंचीं. मैराथन रोकने को लेकर सरकार से लड़कियां नाराज हैं.
मेरठ के बाद रविवार को लखनऊ और झांसी में भी कांग्रेस पार्टी की तरफ से मैराथन का आयोजन किया गया था. 10,000 से ज्यादा लड़कियों के मैराथन में हिस्सा लेने के लिए जुटने की संभावना थी. कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने तमाम स्कूल और कॉलेजों की लड़कियों के रजिस्ट्रेशन भी कराए थे.
इसे भी पढ़ें - कोविड टीके का विरोध करने वाले 'टायर्ड' और 'रिटायर्ड' हैं : योगी आदित्यनाथ
इसकी बढ़-चढ़कर तैयारी भी चल रही थी, लेकिन पार्टी नेताओं की मेहनत पर सरकार की अनुमति ने पानी फेर दिया . सरकार की तरफ से कोरोना हवाला देकर मैराथन की अनुमति नहीं दी गई. इसके बाद रविवार को होने वाली मैराथन प्रतियोगिता निरस्त करनी पड़ गई.