लखनऊ : क्रिसमस-डे, नए साल और आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आबकारी विभाग ने कमर कस ली है. विभाग राज्य स्तर पर अवैध शराब की बिक्री को देखते हुए विशेष अभियान चलाएगा. ये अभियान 22 दिसंबर से 5 जनवरी तक चलाया जाएगा.
इस अभियान के दौरान डीएम और पुलिस कप्तान द्वारा गठित आबकारी अधिकारियों और प्रशासन की संयुक्त टीम दबिश व चेकिंग कार्यवाही करेगी. इसमें अवैध शराब के निर्माण व बिक्री के अड्डों पर दबिश दिए जाने के साथ-साथ हाइवे पर स्थित संदिग्ध ढाबों की भी जांच कराई जाएगी.
अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय भूसरेड्डी ने कहा कि मुख्य मार्गों पर वाहनों की भी चेकिंग की जाए ताकि अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाई जा सके. साथ ही अवैध शराब के कार्य में संलिप्त माफियाओं पर आबकारी अधिनियम की धाराओं के साथ-साथ आईपीसी की धाराओं में भी एफआईआर दर्ज कराते हुए कठोर कार्यवाही करने के भी निर्देश जारी किए हैं.
यह भी पढ़ें :कोर्ट ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद पर एफआईआर दर्ज करने का दिया आदेश, जानें क्या है मामला