उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग ने शुरू किया अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ अभियान - लखनऊ का आबकारी विभाग

इस अभियान के दौरान डीएम और पुलिस कप्तान द्वारा गठित आबकारी अधिकारियों और प्रशासन की संयुक्त टीम दबिश व चेकिंग कार्यवाही करेगी. इसमें अवैध शराब के निर्माण व बिक्री के अड्डों पर दबिश दिए जाने के साथ-साथ हाइवे पर स्थित संदिग्ध ढाबों की भी जांच कराई जाएगी.

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग ने शुरू किया अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ अभियान
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग ने शुरू किया अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ अभियान

By

Published : Dec 22, 2021, 10:22 PM IST

लखनऊ : क्रिसमस-डे, नए साल और आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आबकारी विभाग ने कमर कस ली है. विभाग राज्य स्तर पर अवैध शराब की बिक्री को देखते हुए विशेष अभियान चलाएगा. ये अभियान 22 दिसंबर से 5 जनवरी तक चलाया जाएगा.

इस अभियान के दौरान डीएम और पुलिस कप्तान द्वारा गठित आबकारी अधिकारियों और प्रशासन की संयुक्त टीम दबिश व चेकिंग कार्यवाही करेगी. इसमें अवैध शराब के निर्माण व बिक्री के अड्डों पर दबिश दिए जाने के साथ-साथ हाइवे पर स्थित संदिग्ध ढाबों की भी जांच कराई जाएगी.

अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय भूसरेड्डी ने कहा कि मुख्य मार्गों पर वाहनों की भी चेकिंग की जाए ताकि अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाई जा सके. साथ ही अवैध शराब के कार्य में संलिप्त माफियाओं पर आबकारी अधिनियम की धाराओं के साथ-साथ आईपीसी की धाराओं में भी एफआईआर दर्ज कराते हुए कठोर कार्यवाही करने के भी निर्देश जारी किए हैं.

यह भी पढ़ें :कोर्ट ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद पर एफआईआर दर्ज करने का दिया आदेश, जानें क्या है मामला


अवैध शराब की बिक्री होने पर करें शिकायत

आबकारी कमिश्नर सेंथिल पांडियन ने लोगों से अपील की कि अभियान के दौरान यदि किसी व्‍यक्ति को किसी स्‍थान पर अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, तस्‍करी व शराब से जुड़ी अन्‍य किसी शिकायत की सूचना प्राप्‍त होती है तो वह तत्‍काल मुख्‍यालय क‍ंट्रोल रूम पर स्‍थापित टोल फ्री न‍ंबरों 14405' के साथ-साथ व्‍हाट्सएप नंबर 9454466019 पर भी सूचना दे सकते हैं.


अधिक दाम पर शराब बिकने पर शामली-संभल के आबकारी इंस्पेक्टर निलंबित

शराब के उपभोक्‍ताओं को निर्धारित मूल्‍य पर शराब उपलब्‍ध कराए जाने के लिए आबकारी विभाग ने सख्ती दिखाई है. निर्धारित मूल्‍य से अधिक दर पर शराब बिक्री करने की शिकायत प्राप्‍त होने पर संभल के अतुल सिंह, आबकारी इंस्पेक्टर और शामली की आबकारी इंस्पेक्टर शिल्‍पी सिंह को निलंबित कर दिया गया है.

उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाई शुरू कर दी गई है. साथ ही स‍ंबंधित दुकानों के लाइसेंस धारकों व विक्रेताओं के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details