उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुजुर्गों को मिली राहत, अब मोहल्लों में लगेगा कोरोना का टीका

शहर के बुजुर्गों को राहत मिलेगी. अब घर के बगल में ही कोरोना वैक्सीन लगेगी. राजधानी में 19 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) पर सुविधा शुरू हो गई. शहर की पीएचसी पर यह टीका सप्ताह में तीन दिन लगेगा.

बुजुर्गों को मिली राहत
बुजुर्गों को मिली राहत

By

Published : Mar 17, 2021, 8:24 AM IST

लखनऊ: राजधानी के बुजुर्गों के लिए राहत भरी खबर है. दरअसल, अब शहर के बुजुर्गों को घर के बगल में ही कोरोना वैक्सीन लगेगी. जिले में 52 अर्बन पीएचसी हैं. वहीं 28 रूरल पीएचसी हैं. एसीएमओ डॉ. एमके सिंह के मुताबिक इसमें 19 अर्बन पीएचसी पर टीकाकरण के लिए चयन किया गया. यहां प्रोटोकॉल के अनुसार संसाधन हैं. किसी भी दिक्कत पर लाभार्थी को मैनेज किया जा सकेगा. इन केंद्रों पर सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन की सुविधा होगी.

वहीं सभी सीएचसी पर सप्ताह में छह दिन टीका लग रहा है. जिला अस्पतालों-मेडिकल कॉलेजों में भी छह दिन टीका लग रहा है. लखनऊ में कुल 55 निजी व 69 सरकारी अस्पतालों में वर्तमान में टीकाकरण की सुविधा शुरू होगी. तीसरे चरण में जिले में चार लाख, 54 हजार 639 लोगों को वैक्सीन लगेगी. इसमें एक लाख 13 हजार को डोज दी जा चुकी है.

एक दिन में दो लाख डोज
यूपी के सभी जनपदों में 60 साल से ऊपर व 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के बीमार व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जा रही है. अब कुल 4,513 टीकाकरण सत्रों पर वैक्सीन लगाई जा रही है. एक दिन में दो लाख के करीब लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. टीकाकरण सम्बन्धी किसी भी जानकारी व समस्या के लिए राज्य हेल्पलाइन नम्बर 104, राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर 1075 पर सम्पर्क किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details