लखनऊ:गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए निर्देश जारी किए हैं. बाढ़ की समस्या से निपटने के लिये डीजीपी ओपी सिंह ने एडीजी, पीएसी सहित सभी सीनियर अधिकारी को निर्देशित किया है. इसके तहत गंगा नदी के आस-पास के जनपदों को बाढ़ से बचाने हेतु राहत व बचाव कार्य के लिए तैयार रहने के निर्देश जारी किए गए हैं.
गोताखोर व स्ट्रीमर को अलर्ट मोड पर रखे जाने का दिया निर्देश
आला अधिकारियों को निर्देशित करते हुए डीजीपी ने कहा कि बाढ़ प्रभावित जनपदों में पीएसी व उपकरणों से लैस एसडीआरएफ की टीमें तैनात की जाएं. गोताखोर व स्ट्रीमर को अलर्ट मोड पर रखा जाए. जिन जनपदों में बाढ़ का खतरा अधिक है वहां पर मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाए. बाढ़ की समस्या से निपटने के लिए सभी अधिकारियों को फोर्स के साथ अलर्ट मोड पर रहना है.
बाढ़ के हालात समेत बैंकों की सुरक्षा के लिए डीजीपी ने अधिकारियों को जारी किए निर्देश - डीजीपी ओपी सिंह ने बाढ़ से निपटने को निर्देश जारी किए
गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर और बैंकों की की सुरक्षा पुख्ता करने के लिये डीजीपी ने अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं. डीजीपी ओपी सिंह ने व्हाट्सएप की मदद से इसके तहत सुरक्षा निर्देश दिए हैं.
बैंकों की सुरक्षा के दिए निर्देश
डीजीपी ओपी सिंह ने बैंकों की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं. पिछले लंबे समय से डीजीपी कार्यालय के निर्देशों के तहत बैंको की चेकिंग व आसपास घूमने वाले संदिग्धों की जांच यूपी पुलिस कर रही है. इस बार डीजीपी ओपी सिंह ने व्हाट्सएप की मदद से बैंकों की सुरक्षा पुख्ता करने के निर्देश आला अधिकारियों को जारी किए है.
व्हाटस्एप की मदद से होगी संदिग्धों की जांच
डीजीपी ओपी सिंह के निर्देशों के तहत पुलिस विभाग संबंधित बैंकों के आला अधिकारियों के साथ मिलकर एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाएगा, जिस पर सूचना एक दूसरे से साझा की जाएंगी और आपातकाल की स्थिति मैं बैंक के अधिकारियों द्वारा ग्रुप में सूचना डालते ही पुलिस कार्रवाई करेगी. वहीं इस व्हाट्सएप ग्रुप पर बैंक व पुलिस विभाग के आला अधिकारी आपस में संवाद भी करेंगे कि कैसे बैंक की सुरक्षा को बेहतर बनाना है.