उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में बीच सड़क पर दबंगों का हल्ला बोल, युवक की कर दी बेरहमी से पिटाई - पुलिस स्टेशन हुसैनगंज

लखनऊ में दूध लेने जा रहे एक युवक की दंबगों ने पिटाई कर दी, जिससे युवक घायल हो गया. मामला हुसैनगंज थाना इलाके का है. पुलिस जांच में जुट गई है.

युवक की बेरहमी से पिटाई
युवक की बेरहमी से पिटाई

By

Published : May 22, 2021, 9:14 AM IST

लखनऊ : राजधानी में दबंगों के हौसले बुलंद हो गए हैं. हुसैनगंज थाना इलाके में दूध लेने जा रहे युवक की दंबगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे युवक घायल हो गया. पुलिस ने दंबगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि, दंबग पुलिस के गिरफ्त से दूर हैं.


क्या है पूरा मामला?

दरअसल, हुसैनगंज इलाके में शिवराम निषाद नामक एक युवक दूध लेने के लिए जा रहा था, तभी बेखौफ दबंगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. हमले में गंभीर रूप से घायल शिवराम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शिवराम के पैर में गंभीर चोटें आई है.

इसे भी पढ़ें:मामूली विवाद में बीच सड़क पर चले लात-घूंसे, देखें वीडियो

जांच में जुटी पुलिस

वहीं युवक पर हमले के बाद पुलिस ने दंबगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. हुसैनगंज थाना प्रभारी दिनेश कुमार बिष्ट ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा फरार बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा, जिसके लिए पुलिस टीम द्वारा उनकी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details