उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी चीफ इंजीनियर के नौकर की हत्या में शामिल आरोपी गिरफ्तार - ADCP Eastern Syed Qasim Abdi

एडीसीपी पूर्वी सैय्यद कासिम आब्दी के मुताबिक हत्या में शामिल बृजमोहन के भांजे बहादुर और अजय की तलाश की जा रही है. एडीसीपी पूर्वी ने बताया कि बड़ी लाल कुर्ती के पास से फिरोजाबाद निवासी अनिकेत को पकड़ा गया.

डिप्टी चीफ इंजीनियर के नौकर की हत्या में शामिल आरोपी गिरफ्तार
डिप्टी चीफ इंजीनियर के नौकर की हत्या में शामिल आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 10, 2021, 10:11 PM IST

लखनऊ :कैंटोनमेंट स्थित रेलवे आफिसर्स कॉलोनी में डिप्टी चीफ इंजीनियर पुनीत कुमार के नौकर बृजमोहन की हत्या में शामिल आरोपी अनिकेत को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से चोरी हुआ दो लाख 30 हजार रुपये और जेवर भी बरामद किया है.

यह भी पढ़ें :लखनऊ में शुरू होंगे 3 नए कोविड अस्पताल, बढ़ाए जाएंगे करीब 1500 बेड

बृजमोहन के कहने पर रची गई चोरी की साजिश

एडीसीपी पूर्वी सैय्यद कासिम आब्दी के मुताबिक हत्या में शामिल बृजमोहन के भांजे बहादुर और अजय की तलाश की जा रही है. एडीसीपी पूर्वी ने बताया कि बड़ी लाल कुर्ती के पास से फिरोजाबाद निवासी अनिकेत को पकड़ा गया.

पूछताछ में अनिकेत ने बताया कि 26 मार्च को वह दोस्त बहादुर के कहने पर रेलवे इंजीनियर के घर गया था जहां से उन्होंने दो करोड़ 47 लाख रुपये चुराए थे. चोरी की साजिश बृजमोहन के कहने पर रची गई थी.

संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही पुलिस

वारदात के बाद बृजमोहन ने भांजे बहादुर से उसको बांधने को कहा था. इस बीच बहादुर और बृजमोहन के बीच रुपयों के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया था. इस पर बहादुर और अजय के साथ मिलकर उसने बृजमोहन की हत्या की थी. अनिकेत के मुताबिक चुराए गए रुपयों का बड़ा हिस्सा बहादुर के पास है.

एडीसीपी ने बताया कि बहादुर और अजय की गिरफ्तारी के लिए टीमें उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रहीं हैं. जल्द ही इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details