उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एकेटीयू के दीक्षांत समारोह को लेकर धन्यवाद बैठक का हुआ आयोजन - एकेटीयू का दीक्षांत समारोह

राजधानी लखनऊ के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि में कुलपति की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ. विवि के कुलसचिव ने सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को दीक्षांत समारोह में उनके योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.

धन्यवाद बैठक का हुआ आयोजन
धन्यवाद बैठक का हुआ आयोजन

By

Published : Jan 20, 2021, 9:03 AM IST

लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि में मंगलवार को विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ. यह बैठक 18वें दीक्षांत समारोह के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने के उपलक्ष्य में आयोजित की गई. इस अवसर पर विवि के कुलसचिव नन्द लाल सिंह ने विवि के सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को दीक्षांत समारोह में उनके योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.

विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार ने कहा कि विवि के कुलपति प्रो. पाठक के नेतृत्व का परिणाम है कि दीक्षांत समारोह जैसे बड़े आयोजन भी सरलता और सहजता से आयोजित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रो. पाठक द्वारा बहुत ही मितव्ययिता से दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया गया. विवि के कुलपति प्रो. पाठक ने विवि के अधिष्ठाताओं, शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा टीम भावना से कार्य किए जाने के लिये सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया. साथ ही उन्होंने विवि परिवार द्वारा सामाजिक समरसता के कार्यों में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करने हेतु आह्नान किया. इस अवसर पर विवि के समस्त कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details