उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीनों पर अवैध कब्जे की शिकायतों को लेकर प्रशासन सख्त

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलीहाबाद में थाना समाधान दिवस आयोजित किया गया. इस मौके पर फरियादियों ने अपनी शिकायत एसडीएम मलिहाबाद के सामने की. इस दौरान लेखपाल भी मौजूद रहे.

थाना समाधान दिवस
थाना समाधान दिवस

By

Published : Dec 13, 2020, 5:39 AM IST

लखनऊ: एसडीएम मलिहाबाद अजय कुमार राय की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस आयोजित किया गया. इस दौरान एसएआई नदीम अहमद और एसआई गोपाल शर्मा और सभी लेखपाल उपस्थित रहे. लॉकडाउन के बाद शुरू हुए सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस पर कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए थाने पहुंचे फरियादियों को उचित शारीरिक दूरी के अनुसार मास्क लगाकर बैठाया गया. साथ ही सबसे पहले थर्मल स्क्रीनिग कर सैनिटाइजेशन भी किया गया. शनिवार को पहुंचे फरियादियों की संख्या काफी कम रही. इस दौरान कुल 3 मामले दर्ज हुए. समाधान दिवस में सभी मामले राजस्व विभाग से संबंधित आए. इसमे लेखपाल पुलिस के साथ मिलकर अवैध कब्जे से मुक्त करवाने का कार्य शुरू कर चुके हैं.

थाना समाधान दिवस में पहुंची बाक खड़ौहा गांव के रहने वाली महिला रामेश्वरी ने गांव के ही राजबहादुर, देवी प्रसाद, रामलाल, रामजीवन, रामकुमार पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया. इस पर एसडीएम ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए. वहीं रुदानखेड़ा गांव के रहने वाले प्रमोद कुमार ने खाता संख्या 110.6248 पर 1.417 हेक्टेयर जमीन पर परिवारीजनों द्वारा अवैध कब्जा करने की शिकायत की. इसका विरोध करने पर पत्नी, बेटी और बेटे ने उनकी पिटाई कर दी. पूरे मामले की शिकायत थाना माल में की जा चुकी है. साथ ही उक्त जमीन की मेड़बन्दी करवाने की फरियाद लगाई गई है. इस पर एसडीएम ने लेखपाल और पुलिस दोनों को मौके पर पहुंचकर समस्या निवारण के लिए निर्देशित किया.

सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता एसडीएम मलिहाबाद अजय कुमार राय ने की. उन्होंने फोन पर बताया कि सभी शिकायतों के निस्तारण के लिए बीट इंचार्ज और लेखपाल के नेतृत्व में टीम गठित कर दी है. जल्द से जल्द शिकायत निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया है. थाना समाधान दिवस पर सिर्फ 3 फरियादी ही पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details