लखनऊ : जेल में बंद अपराधी अंकील अंसारी के नाम पर लोगों को धमकी देकर रंगदारी मांगने वाले गैंग के चार शातिर अपराधियों को ठाकुरगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पकड़े गए आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश कर रही है. गिरफ्तार हुए आरोपियों के पास से चार मोबाइल बरामद किए गए हैं.
मरी माता मंदिर के पास से गिरफ्तार हुए बदमाश
एडीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव में बताया कि ठाकुरगंज निवासी व्यवासायी को मोबाइल के जरिए धमकी देकर रंगदारी वसूलने का प्रयास किया गया था. इस संबध में ठाकुरगंज में मुकदमा दर्ज किया गया था. छानबीन के दौरान प्रकाश में आया कि क्षेत्र के कुख्यात अपराधी अकील अंसारी के लिए काम करने वाले चार अपराधी रंगदारी वसूलने की कोशिश कर रहे है. उन्हें ठाकुरगंज पुलिस ने सर्विलांस सेल और मुखबिर की सूचना के आधार पर मंगलवार सुबह मरी माता मंदिर के पास से धर दबोचा.
आरोपियों पर पहले से मुकदमें दर्ज
एडीसीपी ने बताया कि मोहम्मद रुबीन, अजीम उर्फ बाबू, एजाज अहमद और जावेद को पकड़ा गया है. अपराधियों के खिलाफ पहले भी मारपीट, हत्या का प्रयास और हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं.