उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

28 फरवरी को हो सकती है टीईटी-2020 परीक्षा

राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2020 का आयोजन 28 फरवरी को किया जा सकता है. परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने परीक्षा फरवरी के अंतिम रविवार को कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा है.

टीईटी-2020 परीक्षा.
टीईटी-2020 परीक्षा.

By

Published : Dec 24, 2020, 4:55 AM IST

लखनऊ:प्रदेश में राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2020 का आयोजन 28 फरवरी को किया जा सकता है. परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने शासन को टीईटी फरवरी के अंतिम रविवार को कराने का प्रस्ताव भेजा है. प्रदेश सरकार ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी को फरवरी में टीईटी कराने की मंजूरी दी थी. प्राधिकारी सचिव ने परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र दिसंबर के अंतिम सप्ताह से ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू करने, जनवरी के द्वितीय सप्ताह तक आवेदन जमा करने और शुल्क जमा कराने का प्रस्ताव दिया है.

परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि फरवरी के अंतिम रविवार को टीईटी कराने के प्रस्ताव दिया गया है. शासन की ओर से मंजूरी मिलने के बाद आगे की कार्यवाही शुरू की जाएगी.

दरअसल, पहले परीक्षा दिसंबर में होनी थी और नवंबर के पहले सप्ताह में इसके लिए पंजीकरण शुरू होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते टीईटी 2020 परीक्षा आयोजित करने में देरी हुई है.

इसे भी पढ़ें-कौशांबीः टीईटी पास कराकर नौकरी दिलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details