उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एसजीपीजीआई में शुरू हुई नई सुविधा, लैब में सैंपल देने का समय बढ़ा

राजधानी के एसजीपीजीआई की ओपीडी (OPD of SGPGI) में आने वाले मरीजों के लिए संस्थान ने बड़ी सुविधा दी है. मरीज अब रात 8:00 बजे तक जांच के लिए सैंपल दे सकेंगे. यह सुविधा 24 लैब में मिलेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 12, 2022, 2:01 PM IST

लखनऊ : राजधानी के एसजीपीजीआई की ओपीडी (OPD of SGPGI) में आने वाले मरीजों के लिए संस्थान ने बड़ी सुविधा दी है. मरीज अब रात 8:00 बजे तक जांच के लिए सैंपल दे सकेंगे. यह सुविधा 24 लैब में मिलेगी. इसके पहले पीजीआई में सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:30 तक मरीजों को सैंपल देने का समय निर्धारित था.

एसजीपीजीआई ने मरीजों को यह सुविधा देने के लिए कदम उठाया है. एसजीपीजीआई की ओपीडी में लगभग 2500 मरीज रोजाना आते हैं. इसमें करीब 1100 मरीज नए होते हैं और 1400 पुराने होते हैं. ओपीडी में दिखाने के बाद जांच के लिए सैंपल देकर मरीज को दूसरे दिन डॉक्टर को दिखाने आता पड़ता था, जिससे काफी परेशानी होती थी, लेकिन पीजीआई संस्थान ने मरीजों को सहूलियत देने के लिए यह सुविधा सुबह 8:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक कर दी है. संस्थान की नवीन ओपीडी में सैंपल कलेक्शन सेंटर में रोजाना करीब एक हज़ार नमूने लिए जाते हैं, समय बढ़ने से यह संख्या और बढ़ेगी.



पीजीआई संस्थान के निदेशक डॉ आरके धीमान (PGI Director Dr RK Dhiman) ने बताया कि मरीजों को सुविधा मुहैया कराने के लिए लैब में जांच की सुविधा बढ़ा दी गई है. अब रात 8:00 बजे तक मरीज अपना सैंपल दे सकेंगे. ओपीडी में मरीजों के जांच पर्चा में बकायदा अंक लिखा होगा. बाकी के सामान्य मरीजों के नमूने सुबह 8:00 बजे से लेकर 2:30 बजे तक किए जाएंगे. कलेक्शन सेंटर से नमूने निकालकर उसी लैब में जांच के लिए भेजे जाएंगे.

यह भी पढ़ें : प्रदेश में 30 फीसदी महिलाएं एसटीडी से पीड़ित, ऐसे रहें सुरक्षित

ABOUT THE AUTHOR

...view details