उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BCCI ने अपने कार्यक्रम में किया बदलाव, कानपुर को मिली टेस्ट और लखनऊ को टी-20 की मेजबानी - लखनऊ का समाचार

बीसीसीआई ने अपने कार्यक्रम में बदलाव कर के लखनऊ में होने वाले टेस्ट मैच को कानपुर के ग्रीनपार्क में करवाने का फैसला लिया है. इसकी जगह लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मुकाबला खेला जाएगा.

BCCI ने अपने कार्यक्रम में किया बदलाव
BCCI ने अपने कार्यक्रम में किया बदलाव

By

Published : Sep 20, 2021, 10:54 PM IST

लखनऊः बीसीसीआई ने अपने कार्यक्रम में बदलाव करके लखनऊ में होने वाले टेस्ट मैच को कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में करवाने का फैसला लिया है. जिसकी जगह पर लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले भी नवंबर 2018 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 यहां खेला गया था.

जिसमें भारतीय टीम ने आसानी से जीत हासिल की थी. रोहित शर्मा ने शानदार शतक जमाया था. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 25 से 29 नवंबर के बीच पहला टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच पहले इकाना स्टेडियम में खेले जाने की तैयारी थी. यूपीसीए ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी औपचारिक घोषणा भी की थी. मगर अब यह कानपुर में खेला जाएगा. इसकी जगह पर इकाना स्टेडियम में 18 मार्च को श्रीलंका के खिलाफ 20-20 ओवर का मैच खेला जाएगा.

इसे भी पढ़ें- जब गुरुजी ने कभी लेटर नहीं लिखा तब सुसाइड नोट कैसे लिख सकते हैं, मुझे फंसाने की साजिशः आनंद गिरि

सूत्रों के मुताबिक यूपीसीए ने यह तय किया है कि ग्रीनपार्क स्टेडियम में टेस्ट मैचों का आयोजन किया जाता रहेगा. जबकि इकाना स्टेडियम में सीमित ओवर के मुकाबले खेले जाएंगे. ताकि दोनों शहरों को इंटरनेशनल मैच मिलते रहें और स्टेडियमों का विकास होता रहे.

इसे भी पढ़ें- महंत नरेंद्र गिरि की मौत पर पीएम-सीएम ने जताया दुःख, डिप्टी सीएम का ऐलान- दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details