लखनऊः बीसीसीआई ने अपने कार्यक्रम में बदलाव करके लखनऊ में होने वाले टेस्ट मैच को कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में करवाने का फैसला लिया है. जिसकी जगह पर लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले भी नवंबर 2018 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 यहां खेला गया था.
जिसमें भारतीय टीम ने आसानी से जीत हासिल की थी. रोहित शर्मा ने शानदार शतक जमाया था. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 25 से 29 नवंबर के बीच पहला टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच पहले इकाना स्टेडियम में खेले जाने की तैयारी थी. यूपीसीए ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी औपचारिक घोषणा भी की थी. मगर अब यह कानपुर में खेला जाएगा. इसकी जगह पर इकाना स्टेडियम में 18 मार्च को श्रीलंका के खिलाफ 20-20 ओवर का मैच खेला जाएगा.