उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Terrorist Activities : आतंकी रिजवान की रूट मैपिंग कर रही यूपी ATS, अयोध्या वाराणसी हाईवे पर खास नजर - Arrest of Terrorist Rizwan

राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार आतंकी रिजवान उर्फ मौलान की गतिविधियों की जानकारी जुटाने के लिए यूपी एटीएस रूट मैप तैयार करेगी. यूपी एटीएस के अधिकारियों का मानना है कि रिजवान किसी बड़ी आतंकी साजिश में संलिप्त था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 5, 2023, 2:28 PM IST

लखनऊ : राजधानी से गिरफ्तार हुआ आतंकी रिजवान उर्फ मौलाना की क्या प्लानिंग थी. वह लखनऊ से किन किन इलाकों में गया? अयोध्या और वाराणसी हाईवे से रिजवान कितने हार गुजरा इन तमाम सवालों की तलाश में जुटी यूपी एटीएस रिजवान की रूट मैपिंग कर रही है. इसके लिए एक टीम प्रयागराज तो दूसरी लखनऊ में काम कर रही है. वहीं रिजवान से NIA पूछताछ कर रही है, ताकि उसके नापाक मंसूबे पता किए जा सकें. बीते रविवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लखनऊ से जिस रिजवान उर्फ मौलाना को गिरफ्तार किया था. उससे एनआईए पूछताछ तक उसके और उसके साथियों की प्लानिंग का पता कर रही है. हालांकि अब तक की पूछताछ में रिजवान ने कई राज उगले हैं, जैसे युवाओं को जेहाद के लिए भड़काना, आईएसआईएस से जुड़ने के लिए उनका माइंड वाॅश करना जैसे मिशन पर रिजवान लगा था. इतना ही नहीं रिजवान यूपी के कई धार्मिक स्थलों पर आतंकी हमले की भी साजिश रच रहा था. जिसके लिए उसने रेकी तक कर की थी.

यूपी में आतंकी गतिविधियों पर शिकंजा कस रही एटीएस.



प्रयागराज में रिजवान किस किस के संपर्क में रहा, ATS लगा रही पता

सूत्रों के मुताबिक यूपी में आतंकी हमले की साजिश रचने का खुलासा होने के बाद यूपी एटीएस एक्टिव हो गई है. प्रयागराज से लखनऊ आकर रहने वाले रिजवान की हर एक कुंडली खंगालने के लिए एटीएस की दो टीम लगी हुई है. जिसमें एक टीम प्रयागराज में डेरा डाले हुए है जो यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि रिजवान बीते कई महीनों से वहां रहकर क्या कर रहा था. उसके किन किन लोगों से संपर्क रहा. वह वहां से वाराणसी कितने बार गया ? वह आजमगढ़ से प्रयागराज किसके सहयोग से आया था? इन तमाम सवालों को तलाशने के लिए यूपी एटीएस प्रयागराज में मौजूद है.


अयोध्या-वाराणसी मार्ग पर रूट मैपिंग कर रही एजेंसी

गिरफ्तारी से आठ दिन पहले लखनऊ रहने आए रिजवान ने यहां किस किस से मुलाकात की? सूत्रों के मुताबिक वह लखनऊ से अयोध्या मार्ग कितने बार गया. यह जानने के लिए इस मार्ग में पड़ने वाले सभी टोल प्लाजा में रिजवान की बाइक नंबर के आधार पर एंट्री एक्जिट की जांच की गई है. इसके अलावा सुल्तानपुर रोड पर भी एटीएस ने कई सीसीटीवी फुटेज खांगले हैं. यह जानने के लिए कि रिजवान वाराणसी गया है कि नहीं. एजेंसी के एक अधिकारी के मुताबिक अभी तक जो बात सामने आई है कि रिजवान आयोध्या, बनारस में आतंकी हमले की साजिश कर रहा था और वहां की उसने रेकी भी की है. ऐसे में लखनऊ के उस किराए के घर लेकर सभी रूट्स की मैपिंग की जा रही है. जिससे पता लगाया जा सके आखिर रिजवान राजधानी में रहते हुए और किन-किन रूटस पर पर गया था.


यह भी पढ़ें : Terrorist Activities : आठ दिन से 'फैमली मैन' बन कर लखनऊ में डेरा डाले था आतंकी रिजवान

दीपावली पर अयोध्या-वाराणसी में थी बड़ा धमाका करने की साजिश, रिजवान लखनऊ में कर रहा था तैयारी!

ABOUT THE AUTHOR

...view details