लखनऊ : राजधानी से गिरफ्तार हुआ आतंकी रिजवान उर्फ मौलाना की क्या प्लानिंग थी. वह लखनऊ से किन किन इलाकों में गया? अयोध्या और वाराणसी हाईवे से रिजवान कितने हार गुजरा इन तमाम सवालों की तलाश में जुटी यूपी एटीएस रिजवान की रूट मैपिंग कर रही है. इसके लिए एक टीम प्रयागराज तो दूसरी लखनऊ में काम कर रही है. वहीं रिजवान से NIA पूछताछ कर रही है, ताकि उसके नापाक मंसूबे पता किए जा सकें. बीते रविवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लखनऊ से जिस रिजवान उर्फ मौलाना को गिरफ्तार किया था. उससे एनआईए पूछताछ तक उसके और उसके साथियों की प्लानिंग का पता कर रही है. हालांकि अब तक की पूछताछ में रिजवान ने कई राज उगले हैं, जैसे युवाओं को जेहाद के लिए भड़काना, आईएसआईएस से जुड़ने के लिए उनका माइंड वाॅश करना जैसे मिशन पर रिजवान लगा था. इतना ही नहीं रिजवान यूपी के कई धार्मिक स्थलों पर आतंकी हमले की भी साजिश रच रहा था. जिसके लिए उसने रेकी तक कर की थी.
प्रयागराज में रिजवान किस किस के संपर्क में रहा, ATS लगा रही पता
सूत्रों के मुताबिक यूपी में आतंकी हमले की साजिश रचने का खुलासा होने के बाद यूपी एटीएस एक्टिव हो गई है. प्रयागराज से लखनऊ आकर रहने वाले रिजवान की हर एक कुंडली खंगालने के लिए एटीएस की दो टीम लगी हुई है. जिसमें एक टीम प्रयागराज में डेरा डाले हुए है जो यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि रिजवान बीते कई महीनों से वहां रहकर क्या कर रहा था. उसके किन किन लोगों से संपर्क रहा. वह वहां से वाराणसी कितने बार गया ? वह आजमगढ़ से प्रयागराज किसके सहयोग से आया था? इन तमाम सवालों को तलाशने के लिए यूपी एटीएस प्रयागराज में मौजूद है.