उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

महिला आयोग अध्यक्ष समेत सभी सदस्यों के पद खाली, एक महीने में पेंडिंग हो गए इतने केस

By

Published : Dec 6, 2022, 11:34 AM IST

प्रदेश मे पिछले काफी वक्त से महिला आयोग के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत सभी 25 सदस्यों के पद खाली हैं. 25 सदस्यों वाले आयोग में मौजूदा समय एक भी सदस्य अपनी कुर्सी पर नहीं है. बीते 6 नवंबर तक केवल चार सदस्य ही अपनी कुर्सी पर थे. इसके बाद 6 नवंबर को उन चार सदस्यों की भी कुर्सी खाली हो गई. इसी वजह यूपी के पूरे महिला आयोग में सन्नाटा है.

म

लखनऊ :प्रदेश मे पिछले काफी वक्त से महिला आयोग के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत सभी 25 सदस्यों के पद खाली हैं. 25 सदस्यों वाले आयोग में मौजूदा समय एक भी सदस्य अपनी कुर्सी पर नहीं है. बीते 6 नवंबर तक केवल चार सदस्य ही अपनी कुर्सी पर थे. इसके बाद 6 नवंबर को उन चार सदस्यों की भी कुर्सी खाली हो गई. इसी वजह यूपी के पूरे महिला आयोग में सन्नाटा है. फिलहाल महिला आयोग की निवर्तमान अध्यक्ष विमला बाथम (Outgoing President Vimla Batham) ने कहा कि अभी उन्हें भी नहीं पता है कि इस पद पर वह दोबारा आएंगी या नहीं. इसका फैसला शासन करेगा. राज्य महिला आयोग में पिछले एक महीने से 632 केस आए हैं. इनमें दहेज उत्पीड़न, अत्याचार, घरेलू हिंसा और छेड़छाड़ के मामले दर्ज हुए हैं, लेकिन एक भी मामले में अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई है.


बता दें, महिलाओं की उत्पीड़न संबंधी शिकायतों के निपटारे और महिलाओं के हित को ध्यान में रखते हुए सरकार को सलाह देने के उद्देश्य से राज्य महिला आयोग का गठन होता है. हालांकि मौजूदा समय में सरकार के पास महिला आयोग नहीं है. मौजूदा समय में तमाम महिलाओं के साथ होने वाली अपराधिक घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सरकारी मशीनरी जिस तरह सवालों के घेरे में है. उसमें महिला आयोग की भूमिका बड़ी हो सकती है, लेकिन आयोग में अध्यक्ष और सदस्यों के न होने पर महिला अपराध पर पूरी तरह से माॅनेट्रिंग नही हो पा रही है.

जानकारी देतीं अपर्णा शुक्ला.

महिला आयोग (Women's Commission) में सदस्यों की नियुक्ति नहीं होने पर महिला आयोग की पूर्व सदस्य अंजू प्रजापति कहना है कि वर्ष 2002 में राज्य महिला आयोग का गठन किया गया था. वर्ष 2004 में आयोग के क्रियाकलापों को कानूनी आधार देने के लिए राज्य महिला आयोग अधिनियम-2004 लाया गया. इसके बाद जून 2007 में अधिनियम में संशोधन करके आयोग का पुनर्गठन किया गया. इस अधिनियम में अप्रैल 2013 में संशोधन कर आयोग का एक बार फिर पुनर्गठन किया गया और यूपी में होने वाले महिला अपराध पर अंकुश लगाने में आयोग काफी कारगार साबित भी हुआ. उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने बताया कि फिलहाल 6 नवंबर को कार्यकाल पूरा हो चुका है. हर साल सभी पदाधिकारियों का कार्यकाल रिन्यू किया जाता है. इस बार अभी तक शासन की ओर से कोई जानकारी नहीं प्राप्त हुई है. आयोग का काम संबंधित अधिकारी देख रहे हैं.

यह भी पढ़ें : बेसिक शिक्षा की तर्ज पर माध्यमिक के भी शिक्षक होंगे प्रशिक्षित, सीमैट देगा विशेष प्रशिक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details