लखनऊ:राजधानी में गुरुवार को हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस की दबिश लगातार जारी है. इसी क्रम में पुलिस शनिवार को पुराने लखनऊ में दबिश देने पहुंची. यहां पुलिस को स्थानीय लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा. इसके चलते इलाके में पुलिस को हल्का बल प्रयोग करते हुए भीड़ को खदेड़ना पड़ा. पुराने लखनऊ में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है.
लखनऊ: दबिश देने पहुंची पुलिस, स्थानीय लोगों की नाराजगी का करना पड़ा सामना - अकबरी गेट
राजधानी लखनऊ में हिंसक प्रदर्शन के बाद पुलिस लगातार दबिश दे रही है. इसी क्रम में पुराने लखनऊ में दबिश डालने गई पुलिस को स्थानीय लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा. इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है.
पुलिस को झेलनी पड़ी लोगों की नाराजगी.
हिरासत में लिए गए 4 युवक
- पुलिस पुराने लखनऊ के संवेदनशील इलाकों में लगातार दबिश दे रही है.
- संवेदनशील इलाकों में एक अकबरी गेट मोहल्ले में दबिश दी.
- पुलिस ने अकबरी गेट पर दुकान संचालक और होटल में काम करने वाले 4 युवकों को हिरासत में ले लिया.
- पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए मौके पर एकजुट होकर दुकानदार और व्यापार मंडल के लोग विरोध करने लगे.
- बढ़ती भीड़ को देखते हुए एसपी पश्चिम और एडीएम पश्चिम ने हल्का बल प्रयोग करते हुए उन्हें खदेड़ दिया.
- मामले की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने फोर्स के साथ पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.
इसे भी पढ़ें:-CAA PROTEST: राजधानी लखनऊ में 200 उपद्रवी गिरफ्तार, फोटो हुई सार्वजनिक