लखनऊ: राजधानी लखनऊ में गोमती नदी के किनारे बनने वाले फोरलेन ग्रीन कॉरिडोर निर्माण के लिए कई बड़ी नामचीन कंपनियां टेंडर प्रक्रिया में भाग ले रही हैं. लखनऊ विकास प्राधिकरण के स्तर पर इस ग्रीन कॉरिडोर के निर्माण की टेंडर प्रक्रिया चल रही है. अधिकारियों के अनुसार आने वाले एक-दो महीने में टेंडर प्रक्रिया पूरी होगी और कंपनी का चयन किया जाएगा.
एक दो महीने में किया जाना है कंपनी का चयन
अधिकारियों के अनुसार ग्रीन कॉरिडोर के लिए आयोजित प्रीबिड में अमेरिका की प्रसिद्ध कंपनी एर्नस्ट एंड यंग ने हिस्सा लिया है. कंपनी बड़े ग्रीन कॉरिडोर के प्रोजेक्ट को बनाने के लिए तैयार है और इसका डीपीआर भी तैयार करने की बात अमेरिकी कम्पनी ने अधिकारियों से कही है.
इस कम्पनी ने दिखाई रुचि
लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार ग्रीन कॉरिडोर निर्माण के लिए अमेरिका की कंपनी तथा विश्व की टॉप 5 कंपनियों में शामिल एर्नस्ट एंड यंग कंपनी ने रुचि दिखाई है. कंपनी की तरफ से इस प्रोजेक्ट को लेकर सभी संबंधित जानकारी एलडीए के अधिकारियों से ली गई है. जिससे आगे की प्रक्रिया पूरी की जा सके.
23 किमी लंबा है ग्रीन कॉरिडोर प्रोजेक्ट
एलडीए की तरफ से राजधानी लखनऊ को जाम से निजात दिलाने के लिए गोमती नदी के किनारे 23 किलोमीटर लंबे ग्रीन कॉरिडोर प्रोजेक्ट को लेकर डीपीआर तैयार करने की कवायद भी शुरू हो गई है. लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इसके लिए टेंडर भी मांगा था, जिसमें कई कंपनियों ने हिस्सा लिया है.