लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में लखनऊ के प्रत्याशियों की सूची जारी करने में समाजवादी पार्टी ने भाजपा से बाजी मार ली है. समाजवादी पार्टी ने आज दस प्रत्याशियों की सूची जारी की है. जिसमें लखनऊ के साथ ही उन्नाव, रायबरेली, बांदा और सुलतानपुर के उम्मीदवारों के नाम हैं. समाजवादी पार्टी ने लखनऊ के बक्शी का तालाब से पूर्व मंत्री गोमती यादव, लखनऊ पश्चिम से अरमान, लखनऊ उत्तर से पूजा शुक्ला, लखनऊ पूर्वी से अनुराग भदौरिया, लखनऊ मध्य से पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा और लखनऊ के कैंट से राजू गांधी को प्रत्याशी बनाया है. लखनऊ उत्तरी से विधायक रहे पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा को पार्टी ने इस बार प्रत्याशी नहीं बनाया है.
एक नजर सूची पर