लखनऊ:राजधानी लखनऊ के लिए एक राहत की खबर आई है. किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में पिछले 2 दिनों में 10 कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वस्थ कर डिस्चार्ज किया गया. खास बात यह रही कि डिस्चार्ज के जाने वाले रोगियों में विदेशी नागरिक, उच्च रक्तचाप, डायबिटीज रोगी और हृदय रोगों से पीड़ित मरीजों के साथ दो गर्भवती महिलाएं और एक ढाई वर्ष का बच्चा भी शामिल हैं.
केजीएमयू के मीडिया प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि कोरोना की इस लड़ाई में किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय 2 दिनों में 10 रोगियों को डिस्चार्ज कर चुका है. अभी तक यहां पर 35 रोगी भर्ती हुए. उनमें से 29 रोगियों को पूर्ण रूप से स्वस्थ कर अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. इन 29 रोगियों में अगर हम इनके स्पेक्ट्रम की बात करें तो बुजुर्ग रोगी भी रहे हैं. ऐसे रोगी भी थे, जिनमें कोमोरबिड कंडीशन थी जैसे हाई ब्लड प्रेशर, मधुमेह डायबिटीज की बीमारी थी. साथ ही साथ एक ढाई वर्ष का बच्चा था.
लखनऊ: केजीएमयू से 2 दिन में ठीक होकर डिस्चार्ज हुए 10 कोरोना संक्रमित मरीज - किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय
राजधानी लखनऊ में केजीएमयू से पिछले दो दिनों में 10 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. इनमें 6 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं. इन्हें होम क्वारंटाइन की सलाह दी गई है. 14 दिनों के बाद इनका एक बार फिर परीक्षण किया जाएगा.
2 गर्भवती महिलाएं हुईं स्वस्थ
इसके साथ ही विदेश यात्रा करके आए हुए मरीज भी यहां भर्ती हुए हैं. कुछ विदेशी नागरिकों का भी उपचार किया गया है. यहां से मंगलवार को जो डिस्चार्ज हुए, उनमें खासियत यह रही कि इनमें से 2 गर्भवती महिलाएं थीं. एक गर्भवती महिला को साढ़े आठ माह का गर्भ था, तो दूसरे को छह माह का गर्भ था. हम रोग नियंत्रण और उपचार के दोनों दिशाओं में सही रूप से अग्रसर हैं. चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशासन बीमारी और उसका उपचार करने के लिए प्रतिबद्ध है.
14 दिनों के लिए होम क्वारंटइन की सलाह
केजीएमयू में अब तक 37 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित भर्ती हो चुके हैं. इनमें से 29 मरीजों को स्वस्थ कर डिस्चार्ज किया जा चुका है. वर्तमान में पांच कोरोना संक्रमित मरीज केजीएमयू के कोरोना वार्ड में भर्ती हैं. 11 मई को 4 कोरोना संक्रमित मरीजों को डिस्चार्ज किया गया था. इनमें दो पुरुष और दो गर्भवती महिलाएं शामिल थीं. वहीं 12 मई को 6 कोरोना संक्रमित मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. इनमें 4 पुरुष और 2 महिला मरीज शामिल थीं. इन सभी मरीजों को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन की सलाह दी गई है. 14 दिनों के बाद इन सभी का एक बार फिर परीक्षण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-COVID-19: UP में कोरोना के 37 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3701