लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधान परिषद की रिक्त हो रही 12 सीटों पर चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, पूर्व आईएएस एके शर्मा सहित सभी 10 उम्मीदवारों ने आज अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित योगी सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री और बीजेपी के तमाम बड़े नेता उपस्थित रहे.
इन 10 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
विधान परिषद चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, पूर्व आईएएस एके शर्मा, सलिल विश्नोई, संदीप चौधरी, अश्वनी त्यागी, कुंवर मानवेंद्र सिंह, लक्ष्मण आचार्य और डॉ. धर्मवीर प्रजापति ने अपने नामांकन पत्र आज विधान भवन के टंडन सभागार में निर्वाचन अधिकारियों की उपस्थिति में दाखिल किए हैं.
सपा ने उतारे दो प्रत्याशी
विधान परिषद की 30 जनवरी को रिक्त हो रही 12 सीटों पर हो रहे चुनाव में समाजवादी पार्टी ने दो उम्मीदवार उतारे हैं. इनमें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद हसन और राजेंद्र चौधरी हैं. हालांकि 12 सीटों पर हो रहे इन चुनावों के लिए 24 नामांकन पत्र बिके थे. जिसमें बहुजन समाज पार्टी ने भी दो नामांकन पत्र खरीदे थे, बाकी अन्य लोगों ने खरीदे थे. हालांकि अभी तक बसपा की तरफ से न उम्मीदवार घोषित किए गए हैं और न ही किसी का समर्थन करते हुए नामांकन पत्र दाखिल कराया गया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने अपने 10 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र आज दाखिल करवाए हैं.