लखनऊ: राजधानी के लोक बंधु हॉस्पिटल में कोरोना वायरस को लेकर अस्पताल प्रशासन सतर्क है. यहां कोरोना वायरस के रोगियों के लिए 10 बेड का एक वार्ड बनाया गया है. इसमें रोगियों के लिए उनके टॉयलेट से लेकर उनके रहने तक की अलग से व्यवस्था की गई है.
भारत सरकार कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह सतर्कता बरत रही है. इसके लिए मंत्रालय की टीम लगातार दिशा निर्देश जारी कर रही है. एयरपोर्ट पर चीन से आने वाले यात्रियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए डेस्क बनाया गया है. यदि किसी मरीज में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाते हैं तो उससे एयरपोर्ट से सीधा लोक बंधु हॉस्पिटल लाने की व्यवस्था की गई है.
लोक बंधु हॉस्पिटल में भर्ती कराने के बाद उसके ब्लड सैंपल लेने की व्यवस्था भी है. ब्लड सैंपल की जांच किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज की जाएगी. कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा . मरीज के पास कोई भी तीमारदार वार्ड में नहीं रुक सकेगा.