उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयार लोक बंधु हॉस्पिटल, बनाया गया 10 बेड का वार्ड - लखनऊ समाचार

कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रदेश के अस्पताल और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. राजधानी लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में कोरोना वायरस के रोगियों के लिए अलग से एक वार्ड बनाया गया है. इस आइसोलेशन वार्ड में 10 बेडों की व्यवस्था की गई है.

etv bharat
कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयार लोक बंधु हॉस्पिटल

By

Published : Feb 7, 2020, 5:26 PM IST

लखनऊ: राजधानी के लोक बंधु हॉस्पिटल में कोरोना वायरस को लेकर अस्पताल प्रशासन सतर्क है. यहां कोरोना वायरस के रोगियों के लिए 10 बेड का एक वार्ड बनाया गया है. इसमें रोगियों के लिए उनके टॉयलेट से लेकर उनके रहने तक की अलग से व्यवस्था की गई है.

भारत सरकार कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह सतर्कता बरत रही है. इसके लिए मंत्रालय की टीम लगातार दिशा निर्देश जारी कर रही है. एयरपोर्ट पर चीन से आने वाले यात्रियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए डेस्क बनाया गया है. यदि किसी मरीज में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाते हैं तो उससे एयरपोर्ट से सीधा लोक बंधु हॉस्पिटल लाने की व्यवस्था की गई है.

कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयार लोक बंधु हॉस्पिटल.

लोक बंधु हॉस्पिटल में भर्ती कराने के बाद उसके ब्लड सैंपल लेने की व्यवस्था भी है. ब्लड सैंपल की जांच किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज की जाएगी. कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा . मरीज के पास कोई भी तीमारदार वार्ड में नहीं रुक सकेगा.


यह भी पढ़ें-कोरोना का कहर: चीन से लौट रहे लोगों की नियमित हो रही जांच

कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों के लिए 10 बेड का 1 स्पेशल वार्ड बनाया गया है. जिसमें केवल मरीज रहेगा. मरीजों का इलाज करने वाला डॉक्टरों के लिए एक अलग से ड्रेस बनाई गई है. उस ड्रेस को पहनने के बाद ही डॉक्टर मरीजों का इलाज कर सकेंगे.
-डॉ. डीएस नेगी, निदेशक, लोकबंधु अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details