लखनऊ: भाऊराव देवरस अस्पताल (बीआरडी) की इमरजेंसी में बेहतर इलाज मिल सकेगा. यहां दस बेड का वार्ड शुरू किया गया है. वहीं आइसीयू सेवा भी जल्द शुरू होगी. स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने दस बेड के इमरजेंसी वार्ड का शुभारंभ किया. जल्द ही छह बेड का आईसीयू की सुविधा भी चालू होगी.
भाऊराव देवरस अस्पताल में अभी एक बेड का इमरजेंसी वार्ड चल रहा था. नया वार्ड शुरू होने से महानगर, अलीगंज, विकासनगर, जानकीपुरम समेत अन्य इलाकों के लोगों को राहत मिलेगी. अभी तक क्षेत्र के लोगों को इमरजेंसी पड़ने पर केजीएमयू, लोहिया और बलरामपुर अस्पताल की दौड़ लगानी पड़ती थी. अब इलाके के मरीजों की दौड़ कम होगी.