लखनऊ:डिफेंस एक्सपो 2020 की तैयारियां राजधानी में जोर-शोर से चल रही है. हर तरफ इसे यादगार बनाने की पुरजोर कोशिश की जा रही है. चिकित्सीय और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी डिफेंस एक्सपो के दौरान अलग-अलग जगहों पर अस्थायी अस्पताल बनाने के निर्देश दिए जा चुके हैं. इस संबंध में गुरुवार को सीएमओ कार्यालय में एक बैठक की गई.
- 5 फरवरी से 8 फरवरी तक चलने वाले डिफेंस एक्सपो की तैयारियां शहर भर में पिछले कई दिनों से चल रही है.
- इन तैयारियों में हर तरह से आपतीय स्थिति से निपटने और किसी भी तरह की परेशानी होने से बचने के लिए कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं.
- इस सिलसिले में स्वास्थ्य विभाग भी कमर कसे हुए है.
- डिफेंस एक्सपो के दौरान किसी भी चिकित्सीय सेवा को देने के लिए शहर भर के अलग-अलग स्थानों में पांच जगह अस्थायी अस्पताल बनाए जाने हैं.
इस बारे में सीएमओ डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल ने आज एक बैठक की. जहां इन पांच अस्पतालों में नोडल अधिकारी बनाए जाने वाले प्रभारियों और जिला अस्पतालों के मुख्य अधिकारियों को शामिल किया गया.