उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में सिर कूचकर पुजारी की हत्या - पुजारी की हत्या

राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब (बीकेटी) थाना क्षेत्र में एक पुजारी की हत्या कर दी गई. मामले में लूटपाट की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

जानकारी देते एसपी ग्रामीण.
जानकारी देते एसपी ग्रामीण.

By

Published : Jan 20, 2021, 6:28 PM IST

लखनऊ:राजधानी के बीकेटी थाना क्षेत्र में रणबाबा तीर्थस्थल पर देर रात एक पुजारी की हत्या कर दी गई. हत्या करने वाले देवस्थल के घंटे, दानपत्र की रकम, तेल और अनाज लूटकर फरार हो गए. घटनास्थल पर पहुंचे एसपी ग्रामीण हृदेश कुमार मामले की जांच-पड़ताल कर रहे हैं.

जानकारी देते एसपी ग्रामीण.

क्या है मामला

मामला बीकेटी थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरी रोड का है. फकीरेदास मूल रूप से सुलतानपुर जिले के रहने वाले थे. शिवपुरी के ग्रामीणों के मुताबिक, देवस्थान पर पुजारी फकीरेदास 10-15 वर्षों से रहते थे. शिवपुरी निवासी कामता ने बताया कि रणबाबा तीर्थस्थल पर कठवारा गांव का बल्लेबाबा और पुर गांव का एक बाबा भी रहता था. पुजारी का आए दिन पुर गांव के बाबा से विवाद होता रहता था.

घटना के पीछे लूट की बात भी सामने आई है. घटनास्थल पर पुजारी के पास रखा दानपात्र टूटा पड़ा था और उसमें से नकदी भी गायब मिले. पुजारी के सिर पर चोट के गहरे निशान भी मिले हैं, जिससे प्रतीत होता है कि ईंट से कूचकर पुजारी की हत्या की गई है. आंशका जताई जा रही है कि लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने पुजारी के सिर पर ईंट मारकर हत्या कर दी.

पुलिस ने दी जानकारी

एसपी ग्रामीण ने बताया कि पुजारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फील्ड यूनिट और अन्य विशेषज्ञों से जांच कराई जा रही है. कुछ अन्य बातें प्रकाश में आई हैं, जिन पर विवेचना कर कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने लूटपाट की घटना से इनकार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details