उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंदिर का पुजारी अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार, भेजा गया जेल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के तालकटोरा थाना क्षेत्र में एक मंदिर के पुजारी को अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल मुकदमा दर्ज कर आरोपी पुजारी को जेल भेज दिया गया है.

By

Published : Apr 2, 2021, 4:47 PM IST

Temple priest arrested in talkatora police station area
तालकटोरा थाना.

लखनऊ: राजधानी के तालकटोरा थाना क्षेत्र के राजाजीपुरम ई-ब्लॉक में पड़ने वाले पड़ियल हनुमान मंदिर के पुजारी के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा बरामद कर पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मंदिर में छापेमारी की. उसी दौरान पुलिस ने मंदिर में पुजारी अवधेश कुमार तिवारी की तलाशी ली तो उनके पास से 315 बोर का अवैध तमंचा व 3 जिंदा कारतूस बरामद हुआ. इसके बाद ही स्थानीय चौकी प्रभारी धीरेंद्र सिंह की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर पुजारी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला तालकटोरा इलाके के राजाजीपुरम का है, जहां पर पड़ियल हनुमान मंदिर पड़ता है. उस मंदिर में पूजा-पाठ का काम करने वाले पुजारी अवधेश कुमार तिवारी व मंदिर के महंत रमाकांत दास निवास करते हैं. सूत्रों का कहना है कि दोनों के बीच काफी समय से महंत की गद्दी को हासिल करने के लिए विवाद चल रहा था. इस विवाद को लेकर ही मंदिर के पुजारी ने अपने पास अवैध असलहा रखा हुआ था, लेकिन मुखबिर की सूचना पर अवैध असलहे के साथ पुजारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पुजारी द्वारा पुलिस को नहीं बताया गया है कि उसने यह असलहा किससे खरीदा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

तालकटोरा इंस्पेक्टर बृजेश कुमार का कहना है कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि पड़ियल हनुमान मंदिर राजाजीपुरम में अवधेश तिवारी नामक पुजारी के पास अवैध तमंचा है. इस सूचना पर स्थानीय चौकी इंचार्ज पुलिस टीम के साथ पहुंचे. तलाशी के दौरान उनके पास से 315 बोर का तमंचा और 3 जिंदा कारतूस को बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी पुजारी मूलरूप से उन्नाव के रहने वाले हैं और लगभग 22 साल से मंदिर में सेवा कर रहे हैं.

महंत और पुजारी के बीच काफी समय से चल रहा विवाद

इंस्पेक्टर ने बताया कि अभी तक की जानकारी में सामने आया है कि महंत और पुजारी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है. इसी बात को देखते हुए अपनी सुरक्षा के लिए अवैध असलहा उन्होंने खरीदा. इंस्पेक्टर का कहना है कि यह असलहा किससे खरीदा गया है, यह बात आरोपी पुजारी द्वारा नहीं कबूला गया है.

इसे भी पढ़ें -नहीं थम रहा कोरोना का वार, लखनऊ में 1100 कंटेंमेंट जोन तो संक्रमण दर 10 फीसद पार

ABOUT THE AUTHOR

...view details