लखनऊ: राजधानी के तालकटोरा थाना क्षेत्र के राजाजीपुरम ई-ब्लॉक में पड़ने वाले पड़ियल हनुमान मंदिर के पुजारी के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा बरामद कर पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मंदिर में छापेमारी की. उसी दौरान पुलिस ने मंदिर में पुजारी अवधेश कुमार तिवारी की तलाशी ली तो उनके पास से 315 बोर का अवैध तमंचा व 3 जिंदा कारतूस बरामद हुआ. इसके बाद ही स्थानीय चौकी प्रभारी धीरेंद्र सिंह की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर पुजारी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला तालकटोरा इलाके के राजाजीपुरम का है, जहां पर पड़ियल हनुमान मंदिर पड़ता है. उस मंदिर में पूजा-पाठ का काम करने वाले पुजारी अवधेश कुमार तिवारी व मंदिर के महंत रमाकांत दास निवास करते हैं. सूत्रों का कहना है कि दोनों के बीच काफी समय से महंत की गद्दी को हासिल करने के लिए विवाद चल रहा था. इस विवाद को लेकर ही मंदिर के पुजारी ने अपने पास अवैध असलहा रखा हुआ था, लेकिन मुखबिर की सूचना पर अवैध असलहे के साथ पुजारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पुजारी द्वारा पुलिस को नहीं बताया गया है कि उसने यह असलहा किससे खरीदा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.