लखनऊः अयोध्या में प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है. इस मंदिर के साथ ही अब राजधानी लखनऊ में उनके छोटे भाई लक्ष्मण जी के मंदिर का भी मार्ग प्रशस्त हो गया है. राजधानी के गोहना कला में लक्ष्मण मंदिर बनाने के लिए करीब 1 एकड़ जमीन प्रस्तावित की गयी है. जिसको लेकर आज भूमि पूजन किया गया. वहीं भूमि पर 81 फीट ऊंचाई की भव्य लक्ष्मण मंदिर का निर्माण किया जायेगा. जो राजधानी सहित पूरे भारत के लिए आस्था का केंद्र होगा. वहीं मंदिर के निर्माण में पूरी तरह से खाका तैयार कर उसको मूर्त रूप देने में करीब 5 साल लगेंगे.
पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक अयोध्या के राजा भगवान श्रीराम ने अपने छोटे भाई लक्ष्मण को ये क्षेत्र सौंप दिया था. लक्ष्मण ने गोमती नगर के तट पर एक नगर बसाया. जिसे लक्ष्मणावती, लक्ष्मणपुर या लखनपुर के नाम से जाना गया. यही नाम बाद में बदल कर लखनऊ हो गया.
लखनऊ के बख्शी तालाब के तहत आज भूमि पूजन सुबह 8 बजे से दोपहर करीब 1 बजे तक वैदिक आचार्य मंत्र का पाठ किया गया. सेवा न्यास का गठन साल 2020 में संपन्न हुआ. पूरे देश में भिक्षाटन करके पिछले साल 2021 में श्री लक्ष्मण मंदिर बनाने को लेकर भूमि खरीदी गई. जिसको लेकर लक्ष्मण मंदिर के निर्माण को लेकर आज नींव रखी गई. मंदिर निर्माण का दायरा 1 एकड़ में किया जाएगा. वहीं लक्ष्मण मंदिर की ऊंचाई 81 फुट होगी. मंदिर के निर्माण में करीब 5 साल लगेंगे. जिसको लेकर आज भूमि
पूजन और अनुष्ठान के बाद मंदिर निर्माण का काम शुरू किया गया.