लखनऊ :उत्तर प्रदेश में मौसम परिवर्तन शुरू हो गया है. पिछ्ले दिनों पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं के कारण ठंडक मे कुछ इजाफा हुआ था. पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने की वजह से ठंडी हवाओं के चलने का सिलसिला थम गया है, जिसकी वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि होना शुरू हो गई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अभी तापमान में दो से लेकर तीन डिग्री सेल्सियस की और वृद्धि होगी. उसके बाद मौसम ऐसा ही चलता रहेगा. मौसम में ज्यादा परिवर्तन होने की संभावना नहीं.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ :जिले में गुरुवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा. पिछले दिनों 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने के कारण अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की गई थी, वहीं बुधवार से ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शुक्रवार को आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 29 व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
गोरखपुर :जिले में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.