लखनऊ: सर्दी से पूरे प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त है, वहीं साल का आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर लखनऊवासियों के लिए सबसे सर्द दिन साबित हुआ. 31 दिसंबर की सुबह 1 डिग्री से भी कम 0.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
लखनऊ: साल का सबसे ठंडा रहा 31 दिसंबर, 0.7 डिग्री सेल्सियस तापमान
राजधानी लखनऊ में आज साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को सबसे ज्यादा ठंड वाला दिन रहा. राजधानी में आज 0.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
सबसे न्यूतम तापमान
तापमान ने तोड़ा रिकार्ड
- साल के आखिरी दिन राजधानी में तापमान 0.7 डिग्री सेल्सियसन रहा.
- मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि आने वाले दिनों में दक्षिणी जिलों में बारिश होने की संभावना है.
- लखनऊ में भी 2 से 3 तारीख के बीच बारिश हो सकती है.
- बारिश मौसम वैज्ञानिक के अनुसार तापमान में आज के मुकाबले आने वाले दिनों में वृद्धि होगी और पुनः ठंड बढ़ जाएगी.
- बारिश के बाद अभी आने वाले दिनों में ठंड से राजधानीवासियों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: 'स्वच्छ भारत अभियान' का पाठ पढ़ाया तो तोड़ दिया प्रधानाध्यापिका के दांत